
जब मुनिम ही सुईं चुभाये तो उसे हटा देना चाहिए : कटारिया , कांग्रेस सरकार पर नेता प्रतिपक्ष ने कैसे कसा तंज देखें पूरी खबर
भाजपा की जन आक्रोश यात्रा को रेवदर में भाजपा के क़द्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने सम्बोधित किया । कटारिया ने कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष रखते हुए सरकार पर कड़े प्रहार किये ।
रेवदर/सिरोही । भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के तहत शनिवार को विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने रेवदर में आयोजित चौपाल में भाग लिया । कटारिया जीरावल मार्ग स्थित एक होटल से भाजपा कार्यकर्ताओं सहित रैली के रूप में बस स्टेंड स्थित चौपाल पहुँचे । रेवदर पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल, भाजपा ज़िलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, विधायक जगसीराम कोली, ज़िला महामंत्री जयसिंह राव, एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल, भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष गोपाल माली के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया ।
जनसमूह को सम्बोधित करते हुए विधायक जगसीराम कोली ने बजरी रॉयल्टी, किसानों को हो रही बिजली व यूरिया सहित समस्याओं से अवगत कराया एवं बताया कि प्रदेश सरकार कुम्भकर्ण की नींद सोयी है । ज़िलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने सड़कों पर जगह-जगह पड़े गड्ढों परतंज कसते हुए स्थानीय समस्याएँ आमजन के समक्ष रखी । प्रदेश उपाध्यक्ष देवल ने कांग्रेस सरकार के शासन को कुशासन एवं जंगलराज बताते हुए क़ानून की अव्यवस्था, महिला अपराध, बलात्कार, साइबर क्राइम, महँगी बिजली, डीज़ल पेट्रोल के बढ़े भाव आदि समस्याओं के बारे में बताया ।
ग़द्दार बोलकर राहुल गांधी के सामने अपने नेता के साथ ठुमके लगाते हैं गहलोत : कटारिया
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा की जन आक्रोश यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कांग्रेस सरकार पर कड़े प्रहार किये । उन्होंने बताया कि झूठे वादों से जनता को मूर्ख बनाकर यह सरकार सत्ता में आयी थी । कांग्रेस सरकार ने ऋण माफ़ी, बेरोज़गारी भत्ता आदि झूठ के पुलिंदे बनाकर प्रदेश की जनता को मूर्ख बनाकर सत्ता हासिल की है । प्रदेश की क़ानून व्यवस्था अन्याय की पराकाष्ठा पर पहुँच गयी है । खोखली घोषणाओं से भूमि पूजन के पत्थर आज भी जंगल में रो रहे हैं । प्रदेश के मुखिया अपने मंत्रियों तक को भी सम्भाल नहीं पा रहे हैं । अब जनता को मूर्ख बनाने के लिए ये अगले बजट में नए ख़्वाब दिखाएँगे, जो कि धरातल पर कभी सच नहीं होने हैं । कटारिया ने जम्मू कश्मीर, करौली, अलवर की घटनाओं के माध्यम से सरकार पर सवाल उठाए । कटारिया ने कहा कि प्रदेश के मुखिया अपने ही नेता को ग़द्दार बोलकर राहुल गाँधी के सामने गले मिलते हैं , यदि वे ग़द्दार हैं तो राहुल गाँधी के सामने हाथ थामकर ठुमके लगाते क्यूँ नज़र आ रहे हैं ।
तीन कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन
कटारिया के समक्ष मारोल पूर्व सरपंच खेतदान चारण, पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल कोली, जोलपुर परिवार के जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । कटारिया ने तीनों का माला एवं भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा में स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व भाजयुमो महामंत्री प्रकाश राज रावल ने किया ।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस दौरान ज़िला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, प्रधान राधिका देवासी, उप प्रधान उर्मिला वैष्णव, रैली प्रभारी हिंगलाज दान चारण, संयोजक आत्माराम वैष्णव, भाजयुमो ज़िला उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, एडवोकेट अर्जुन देवासी, कैलाश जोशी, केसाराम कोली, मदन जोशी, हरीसिंह, भैराराम राणा, दीपेन्द्र सिंह पीथापुरा, भरत चौधरी, नटवर दर्ज़ी, दौलाराम घाँची, मगन कोली, चुन्नीलाल घाँची, सुमन कोली, जन आक्रोश यात्रा मण्डल संयोजक पूरण राव, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनिल वैष्णव, प्रवीण ओड, नितेश मेवाड़ा, नरेश पंचाल, रेशम कुंवर, कीकी देवासी, रेखा मेघवाल, तरुण अग्रवाल, प्रवीण पंचाल समेत कई कार्यकर्ता व जनसमूह मौजूद रहा ।