जोधपुर-जयपुर हाइवे पर तीन करोड़ का सोना लूट ले गए लुटेरे

जोधपुर। जयपुर-जोधपुर सड़क मार्ग पर खारिया मीठापुर के निकट बुधवार देर रात लुटेरे तीन करोड़ का सोना लूट कर फरार हो गए। जयपुर से एक कार में सवार होकर जोधपुर के दो व्यापारी दस किलोग्राम सोना लेकर आ रहे थे। खारिया मीठापुर के निकट अन्य वाहनों में सवार होकर आए लुटेरे कार में तोड़फोड़ कर सोना लूट कर ले गए। लूट की बड़ी वारदात के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा कर सर्च अभियान शुरू किया है।

ऐसे हुई लूट…जोधपुर के घोड़ा का चौक में सोने का थोक व्यवसाय करने वाले हिमांशु बुलियन फर्म के लिए जयपुर से हमेशा सोना लाया जाता है।
– कल शाम को इस फर्म के तीन कर्मचारी बाबूसिंह, महेन्द्र सिंह व मुरली सिंह जयपुर से तीन करोड़ रुपए मूल्य का दस किलोग्राम सोना लेकर एक इनोवा कार में जोधपुर के लिए रवाना हुए।
– रात करीब पौने बारह बजे खारिया मीठापुर के निकट उनकी कार को तीन वाहनों में सवार होकर आए करीब एक दर्जन लोगों ने घेर लिया।
– हथियारबंद लुटेरों ने नीचे उतरते ही इनोवा में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे घबरा कर बाबूसिंह व महेन्द्र सिंह कार छोड़ अंधेरे में भाग खड़े हुए।
– वहीं लुटेरे कार चला रहे मुरलीसिंह का अपहरण कर उसे अपने साथ ले गए। कार में जीपीएस लगा होने के कारण लुटेरे घबरा गए।
– उन्होंने तिलवासनी गांव के निकट सिलारी रोड पर इनोवा और मुरली को छोड़ दिया। वे कार में रखा सोना अपने वाहनों में डाल भाग निकले।
– लूट की वारदात के बाद बाबूसिंह व महेन्द्र ने जोधपुर में अपने मालिक को फोन पर सूचना दी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
– तीन करोड़ के सोने की लूट होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और पूरे जिले में नाकाबंद कराई गई। देर रात पुलिस को इनोवा कार बरामद हो गई।
– जिले के आला पुलिस अधिकारी बिलाड़ा पुलिस थाने में डेरा जमाए बैठे है और लूट से जुड़ी गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रहे है।

– उल्लेखनीय है कि जोधपुर के कई व्यापारी जयपुर से सड़क मार्ग से बड़ी मात्रा में हमेशा सोना लेकर आते है। (साभार-भास्कर)

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )