
अनादरा पुलिस थाने में गिरी एसएचओ कक्ष की छत
सिरोही । जिले में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है ।बढ़ते बारिश के इस दौर में अनादरा में दो मंजिला मकान भी ढह गया, वही रेवदर में भी 1 केलुपोश के मकान की दीवार गिर गई, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई ।
वही जानकारी अनुसार बुधवार को पुलिस थाना अनादरा में थाना अधिकारी के कक्ष की पीओपी बारिश की नमी की वजह से नीचे गिर गई, जिसकी वजह से कक्ष में पड़ा सामान अस्त-व्यस्त हो गया । हालांकि घटना के समय कक्ष में कोई नहीं होने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । अनादरा थाने के कई कक्षों में बारिश का पानी भी टपक रहा है ।
CATEGORIES सिरोही