खेत में आलू निकालने गए श्रमिकों से भरी टेक्सी टायर फटने से हुई अनियंत्रित, 10 मजदूर हुए घायल
रिपोर्ट – जितेन्द्र संत
रेवदर/सिरोही । रेवदर उपखण्ड मुख्यालय पर आबूरोड मार्ग स्थित पूजा पेट्रोल पम्प के पास हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 8 मजदूरों को प्राथमिक उपचार कर अन्यत्र रेफर किया गया एवं 2 का इलाज रेवदर अस्पताल में जारी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडार के खेत में आलू निकालने गए मजदूर वापस अपने घर को लौटने के लिए एक टैक्सी में रवाना हुए थे । करोटी के आगे स्थित पूजा पेट्रोल पम्प के पास गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई एवं सामने आ रही एक बाइक से टकरा गई ।
हादसे में भयानक टक्कर होने से गाड़ी में बैठे मजदूर गम्भीर घायल हो गए, वहीं बाइकसवार को भी चोटें आई । घटना की जानकारी मिलने पर रेवदर थानाधिकारी कपूराराम चौधरी पुलिस निरीक्षक जाप्ते सहित मौके पर पहुँचे । घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से रेवदर के राजकीय अस्पताल लाया गया ।
घायलों में से 6 मजदूर आबूरोड तहसील के वाजणा (बहादुरपरा) के हैं, तीन घायल मोरथला एवं 1 महिखेड़ा का निवासी है ।