Sirohi @ तस्कर-पुलिस के गठबंधन पर एसपी की कार्रवाई, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल निलंबित
सिरोही। जिले में तीन दिन पूर्व बरलूट थाना क्षेत्र में डोडा पोस्ट को लेकर हुई कार्रवाई में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। यह खुलासा किसी ओर से ने नहीं खुद जिले के कप्तान धर्मेंद्र सिँह ने किया। डोडा पोस्ट की कार्रवाई में तस्करों और बरलूट पुलिस के बीच गठबंधन का खुलासा है मामले में बरलूट थानाधिकारी व कांस्टेबलो ने मिलकर तस्कर को मौके से भगा दिया जिसके एवज लाखों रूपये लिए मामले की जब एसपी धर्मेंद्र सिंह को लगी तो थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबलो को निलंबित कर दिया।
एसपी धर्मेंद्र सिँह ने बताया की रविवार को बरलूट थानाधिकारी द्वारा सूचना दी गई के डोडा पोस्ट से भरी गाड़ी पकड़ी है जिसमे भारी मात्रा में डोडा का चुरा भरा हुआ है। पर तस्कर मौके से फरार हो गया। कार्रवाई के बाद गुप्त सूत्रों से पता चला की मामले में पुलिस द्वारा संदिग्ध गतिविधि की गई जिसमे थानाधिकारी भी शामिल जिसपर जांच सिरोही सीओ को सौपी गई है। मामले में सामने आया की एक तस्कर को पकड़ा था जिसे 10 लाख लेकर छोड़ दिया गया। मामले में आवश्यक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे है। उधर मामले में एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर से साथ मिलीभगत में शामिल बरलूट थानाधिकारी सीमा जाखड़, कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुरेश व हनुमान को निलंबित कर दिया है। पुलिस के तस्कर के बीच गठबंधन में जांच सिरोही सीओ मदनसिंह कर रहे है जांच में अन्य कोई किसी की संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ भी एसपी द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।