PoK में पाक-ISI के खिलाफ जमकर नारेबाजी, सड़कों पर उतरे लोग

कोटली (पीओके).पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कोटली इलाके में आर्मी और खुफिया एजेंसी आईएसआई के खिलाफ लोग फि

पाकिस्तान का विरोध

पाकिस्तान का विरोध

र सड़कों पर उतरे। साथ ही नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। बता दें कि मुजफ्फराबाद, गिलगिट, कोटली समेत पीओके के दूसरे इलाकों में विरोध हो रहा है। पिछले दिनों मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर मीटिंग के दौरान कहा था कि पीओके भी भारत का हिस्सा है। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों का विरोध का मुख्य कारण कोटली में स्थानीय लोग ऑल पार्टीज नेशनल अलाएंस (एपीएनए) के चेयरमैन आरिफ शाहिद के मर्डर की इंडिपेंडेंट जांच की मांग कर रहे हैं। शाहिद जम्मू-कश्मीर नेशनल लिबरेशन कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट भी थे।आपको बता दें कि शाहिद को 14 मई, 2013 को राउलपिंडी में उनके घर के बाहर गोली मार दी थी। लोगों का आरोप है कि उनका मर्डर आईएसआई ने कराया है। करीब 4 साल हो जाने के बाद भी जांच कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।प्रदर्शन आरिफ शहीद एक्शन कमेटी के बैनर तले किया गया।

# पीओके में क्यों हो रहा है विरोध?
1. जबरन कराया जाता है जिहाद
– पीओके में लोग जिहाद या आतंकी वारदातों में शामिल होने से इनकार कर रहे हैं। इस वजह से भी उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उठाकर ले जा रही है और परेशान कर रही है। इसी के खिलाफ पीओके में आवाज उठनी शुरू हो गई है।
2. भारत आना चाहते हैं लोग
– ये लोग कह रहे हैं कि उनके खिलाफ फोर्स का इस्तेमाल करने या उन्हें परेशान करने का पाकिस्तान सरकार को कोई हक नहीं है। उनका कहना है कि एक पड़ोसी देश के रूप में भारत कहीं अच्छा है।
# पीओके में कहां हो रहा है विरोध?
– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, गिलगित और कटोली जैसे इलाकों में लोगों का गुस्सा पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लगातार बढ़ रहा है।
# भारत पर पाकिस्तान ने क्या लगाए आरोप?
– पाकिस्तान के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर सरताज अजीज ने कहा था कि भारत पीओके में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने इसे इंडियन मीडिया का प्रोपेगैंडा भी करार दिया।
# पीओके में किसकी ज्यादा सींटेंं
– PoK में इसी साल 21 जुलाई को इलेक्शन हुए थे। इसमें गड़बड़ी का आरोप नवाज सरकार पर लगा था। कुछ दिन पहले नीलम घाटी में स्थानीय लोगों ने विरोध में आगजनी, तोड़फोड़ की और उनकी पुलिस से झड़प हुई थी।
– पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने यहां 41 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज की है।
– गिलगिट में इलेक्शन कराने को लेकर पिछले साल भारत ने कड़ा विरोध जताया था। ये एरिया विवादित है।
# जानें पीओके के बारे में
* कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है। इसे पीओके के नाम से जाना जाता है।
* पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद है।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )