Photos: कंगना ने अंतर्वस्त्र में कराया अब तक का सबसे हॉट फोटोशूट!
[ad_1]

हाल ही में कंगना को जीक्यू अवॉर्ड्स में वूमन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था और अब फोटोशूट की बारी थी, जिनमें वो बेहद हॉट लग रही हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। कंगना रनौत ना सिर्फ अपने अभिनय और विचारों से बल्कि फैशन के मामले में भी बेहद बोल्ड हैं। उनका हालिया फोटोशूट इस वजह से ही सुर्खियों में है। उन्होंने जीक्यू मैगजीन के लिए अंतर्वस्त्र में भी फोटो खिंचवाई हैं।
हाल ही में कंगना को जीक्यू अवॉर्ड्स में वूमन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था और अब फोटोशूट की बारी थी, जिन्हें देखकर आप भी जरूर मानेंगे कि फैशन के मामले में कंगना का किसी से मुकाबला नहीं है।
तस्वीरें: कंगना ने मैगजीन के लिए कराया हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट…
कंगना ने यह फोटोशूट जीक्यू मैगजीन की आठवी एनिवर्सरी के मौके पर कराया है और इसमें कोई शक नहीं कि वो बेहद हॉट लग रही हैं।
यह भी पढ़ें- आखिरकार करण जौहर ने इस काम के लिए ट्विंकल खन्ना को मना ही लिया
रितिक रोशन के साथ विवाद को लेकर भी कंगना अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब तक इस विवाद में रितिक के पिता राकेश रोशन भी कूद पड़े हैं अौर अपने बेटे का बचाव करते हुए कंगना को झूठा करार दिया है।
तस्वीरें: अक्षय कुमार ही नहीं ये स्टार भी कर चुके पत्नियों संग बेवफाई
वहीं कंगना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें एक विशाल भारद्वाज की ‘रंगून’ है, जिसमें वो शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी। वहीं वो जल्द ही केतन मेहता की फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाते दिखेंगी।
देखिए, अशोक कुमार के जन्मदिन पर उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें
यह भी पढ़ें- ‘वजह तुम हो’ के पोस्टर्स में दिखा सना खान का ये हॉट अवतार
[ad_2]