
माउंट की खराब सड़कों को लेकर विधायक ने जताई नाराजगी
शहर की खराब हुई सड़को को लेकर विधायक समाराम गरासिया ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जल्द सही करवाने के दिए निर्देश।
माउंट आबू। माउंट आबू की मुख्य सड़को सहित सभी मार्गो पर बड़े बड़े खड्डे पड़े हुए है । वही गैस गोदाम के बाहर भी मुख्य मार्ग टूट चुका है, जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने विधायक समाराम गरसिया को अवगत कराया ।
विधायक गरासिया ने माउन्ट आबू पहुंच कर मुख्य मार्ग, ढुढाई, कुमाहरवाड़ा, देलवाड़ा, ओरिया रोड, अंबेडकर चौराहे सहित खराब सड़को का मौका किया । जिसको लेकर सख्त नाराजगी जताई । विधायक ने आयुक्त शिवपाल सिंह को मौके पर बुलाकर बताया कि माउंट आबू में पर्यटक सीजन चल रही है, वही सड़को की स्थिति दयनीय है, इसको लेकर आमजन व पर्यटक काफी परेशान हो रहे है, आप इसको जल्द से जल्द सही करवाए एवं सिवरेज द्वारा किए गए रोड भी मात्र कुछ महीनो में ही टूट गए है, इसको लेकर भी संबधित अधिकारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
मौके पर नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य, नगरपालिका आयुक्त शिवपाल सिंह, एसटी मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष सलिल कालमा, आईटी विभाग संयोजक अक्षय चौहान, एससी मोर्चा अध्यक्ष धीरज सोलंकी, अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष हफजाद कांट्रेक्टर , विजय सिंह , हजारीमल परिहार सहित लोग मौजूद रहे।