Live: सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का-निफ्टी ने तोड़ा 8200 का स्तर, चार्ट्स पर समझिए बाजार की चाल

[ad_1]

Live: सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का-निफ्टी ने तोड़ा 8200 का स्तर, चार्ट्स पर समझिए बाजार की चाल

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के जीतने की बढ़ती उम्मीद के साथ साथ भारतीय शेयर बाजार में गिरावट गहराती जा रही है

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के जीतने की बढ़ती उम्मीद के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। कारोबार के शुरुआती घंटों में प्रमुख सूचकांक निफ्टी ने 8200 का अहम स्तर तोड़ा वहीं सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। करीब 12.30 बजे सेंसेक्स में 900 अंकों की गिरावट और निफ्टी में 290 अंको की कमजोरी देखने को मिल रही है। इस कमजोरी के साथ सेंसेक्स 26,701.78 के स्तर पर और निफ्टी 8,256 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 8009 का निचला स्तर छुआ है। चार्ट्स पर बाजार को आंकने वाले विशेषज्ञ बता रहे कि निफ्टी के 8200 अहम स्तर को तोड़ देने के बाद बाजार में गिरावट गहरा सकती है और हम पेनिक में आ रही इस गिरावट में निफ्टी 8000 के स्तर दिखा सकता है।

टेक्निकल एनालिस्ट का नजरिया
टेक्निकल एनालिस्ट ऋषि सखूजा के मुताबिक निफ्टी के चार्ट्स पर 8200 का स्तर काफी अहम था। लेकिन दिन के कारोबार में इसके टूटने के बाद बाजार में गिरावट का खतरा और बढ़ गया है। ऋषि के मुताबिक आज बाजार की क्लोजिंग काफी अहम रहेगी। अगर आज निफ्टी 8200 के नीचे क्लोजिंग देता है तो निफ्टी का अगला बड़ा सपोर्ट 8000 पर होगा। जबकि रिकवरी में 8400 का स्तर अब रेजिस्टेंस के तौर पर काम करेगा।

बुधवार के कारोबार में 11 बजे तक निफ्टी ने 8009 का निचला स्तर छुआ। जबकि 8334 का स्तर ऊपरी रहा। फिलहाल निफ्टी 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 8226 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के दिग्गज शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। टॉप लूजर में अल्ट्रटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, भेल, ऑरो फार्मा और यस बैंक के शेयर शामिल हैं।

क्या करें निवेशक
निष्ठा कंसल्टेंसी के प्रमुख राजेश शर्मा का मानना है कि बाजार के इस पैनिक में निवेशकों निचले स्तर पर मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। लेकिन उनका मानना है कि इस स्तर पर निवेशकों को केवल 25 फीसदी खरीदारी करनी चाहिए। बाकी खरीदारी बाजार की उथल-पुथल शांत होने के बाद करने की सलाह है।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )