LIVE : बड्डी विश्व कप 2016 का हुआ आगाज, भारत-दक्षिण कोरिया की टीमें आमने सामनें
[ad_1]

बड्डी विश्व कप 2016 का हुआ आगाज, भारत-दक्षिण कोरिया की टीमें आमने सामनें
अहमदाबाद। कबड्डी विश्व कप-2016 का आज धूमधाम से आगाज हो गया है इस मौजूदा एशियाई और विश्व चैंपियन भारत सहित कुल 12 टीमें अपनी दावेदारी पेश करेंगी। अहमदाबाद में हो रहे इस कबड्डी विश्व कप में आज दो मुकाबलें खेले जाने हैं। जिसमें एक मौजूदा चैंपियन मेजबान भारत और दक्षिण कोरिया के बीच होगा। जबकि दूसरे मुकाबले में ईरान की टीम अमेरिका से भिड़ेगी।
भारतीय टीम काफी मजबूत है और इस टीम की कमान अनुभवी अनूप कुमार के हाथों में है। राहुल चौधरी, दीपक निवास हूडा और परदीप नरवाल अपना प्रो कबड्डी का बेहतरीन फॉर्म यहाँ भी जारी रखना चाहेंगे। धर्मराज चेरालाथन और जसवीर सिंह का अनुभव भी भारतीय टीम के काफी कम आएगा। मंजीत छिल्लर के रूप में भारत के पास एक बेहतरीन डिफेंडर है।
मेजबान भारत के साथ अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, थाईलैंड, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, जापान, अर्जेटीना और केन्या की टीमें दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
खेल मंत्री विजय गोयल ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से ट्वीट कर बधाई दी है।
#KabaddiWorldCup2016 starts from today in Ahmedabad. All the very best to team #India, cheer them loud. बहुत सारी शुभकामनाएं !#OneBigBlue pic.twitter.com/qn5eoReVaj
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) October 7, 2016
यह पहली बार हो रहा है जब ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी महाद्वीपों की कबड्डी विश्व कप में मौजूदगी देखी जा रही है। मौजूदा चैम्पियन भारत को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है, लेकिन उसे ईरान और दक्षिण कोरिया से कड़ी टक्कर मिलेगी। बांग्लादेश भी दावेदारों में शामिल है। पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले रहा है ऐसे में भारत के लिए वर्ल्ड कप राह ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।
कबड्डी विश्व कप-2016 में हिस्सा ले रही 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 6-6 टीमें हैं।
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[ad_2]