JAC 12th Arts Result 2016: झारखंड 12वीं अार्ट्स के नतीजे आज jac.nic.in पर

[ad_1]

JAC 12th Arts Result 2016: झारखंड 12वीं अार्ट्स के नतीजे आज jac.nic.in पर

झारखंड इंटरमीडिएट आर्ट्स साइड के नतीजे आज घोषित होंगे। छात्र/छात्राएं अपने नतीजे jharkhand12.jagranjosh.com और jac.nic.in and jharresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

नई दिल्ली। झारखंड इंटरमीडिएट आर्ट्स साइट के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। लंबे वक्त से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के नतीजे आज घोषित होंगे। ये नतीजे छात्र/छात्राएं हमारी वेबसाइट jharkhand12.jagranjosh.com और सरकारी वेबसाइट jac.nic.in and jharresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

इस साल मार्च/अप्रैल में हुई इस परीक्षा में लगभग 3.21 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। पिछले साल की अपेक्षा इस साल छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

छात्र-छात्राएं इस तरह से अपना रिजल्ट देख सकते हैंः

सबसे पहले आप jharkhand12.jagranjosh.com पर जाएं।

उसके बाद अपना रोल नंबर डालें और jharkhand12.jagranjosh.com पर जो भी जानकारी मांगी जाए उसे डालें।

इसके बाद आप बिना रुकावट के अपना नतीजा देख सकते हैं।

देखने के बाद उसमें आपको एक विकल्प मिलेगा Save the Result. जिसे आपको सेव करना है। इसके बाद आप प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

पिछले साल ये नतीजे दो भागों में घोषित किए गए थे। जिसमें कुल 88.93 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए थे। जिसमें 87. 64 फीसद लड़कियां पास हुईं थी जबकि 86.54 फीसद लड़के पास हुए थे।

हमारी तरफ से सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )