श्रावण के अंतिम सोमवार पर झरनों में नहाने गए दोस्त, एक की डूबने से हुई मौत

अनादरा । कुंडेश्वर महादेव मंदिर के झरनों में श्रावण के अंतिम सोमवार को एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई । जानकारी अनुसार सिरोही के कुछ युवकों का समूह झरनों में नहाने आया था, नहाने के दौरान एक युवक के पानी की गहराई में उतरने के बाद दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू की, परंतु काफी समय तक नहीं मिलने पर यह जानकारी ग्रामीणों एवं पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पर अनादरा एसएचओ गीता सिंह जाब्ते सहित मौके पर पहुंची एवं गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने का प्रयास किया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया ।जानकारी अनुसार हेमंत माली पुत्र छगन माली निवासी भाटकड़ा (सिरोही) की पानी में डूबने से मौत हुई । घटना की जानकारी माउंट आबू पुलिस को दी गई ।
CATEGORIES सिरोही