Exclusive: बॉलीवुड में डेंगू की दहशत, सोहा अली खान को उठाना पड़ा ये कदम
[ad_1]

सोहा अब फिल्म के लिए प्रमोशन के लिए सोमवार को दिल्ली जा रही हैं, ताकि पेस्ट कंट्रोल के दौरान उन्हें कहीं बाहर ना रहना पड़े
मुंबई। विद्या बालन के डेंगू बुखार की चपेट में आने के बाद अब बॉलीवुड सेलिब्रटीज के बीच इसकी दहशत फैलने लगी है। सोहा अली खान एहतियातन घर में पेस्ट कंट्रोल करवा रही हैं, जिसके लिए उन्होंने अपनी अपकमिंग का प्रमोशन प्लान भी प्री-पोन किया है।
सोहा अली खान की फिल्म 31 अक्टूबर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के प्रमोशंस के लिए सोहा को इसी मंगलवार को दिल्ली जाना था। इस बीच बीएमसी ने सेलिब्रटीज के घरों के आस-पास डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की तलाश में निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया। कई सेलिब्रटीज को नोटिस भी भेजे गए हैं। लिहाजा सोहा ने एहतियात बरतना बेहतर समझा, और अपने खार स्थित घर में पेस्ट कंट्रोल करवाने का फैसला किया, ताकि सफाई हो सके और डेंगू को रोका जा सकते। सोहा अब फिल्म के लिए प्रमोशन के लिए सोमवार को दिल्ली जा रही हैं, ताकि पेस्ट कंट्रोल के दौरान उन्हें कहीं बाहर ना रहना पड़े।
नोटिस मिलने के बाद नींद से जागे शाहिद कपूर, बीएमसी को बोले शुक्रिया
मुंबई में मानसून के दिनों में डेंगू का खतरा काफी बढ़ जाता है, और बीएमसी अधिकारी इसकी रोकथाम के लिए संभावित जगहों पर लार्वा की जांच करते हैं।
[ad_2]