चीन के 100 शहरों में 5G का ट्रायल शुरू, भारत में अभी 4G भी पूरी तरह नहीं आया

बीजिंग.चीन के करीब 100 शहरों में 5G टेलीकम्युनिकेशंस इक्विपमेंट का ट्रायल शुरू हो गया है। हाई स्पीड 5G नेटवर्क 4G से 20 गुना तेजी से डाटा ट्रांसमिट कर सकेगा। इस दिशा में जल्द कदम उठाने के बाद अब चीन नेक्स्ट जेनरेशन के सेल्युलर फोन सिस्टम्स के मामले में बाकी देशों से आगे निकल सकता है। बता दें कि भारत में अभी 4G भी पूरी तरह नहीं आया है। हाल ही में रिलायंस ने भारत में 4G (Jio) लॉन्च किया है। चीन में दुनिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम मार्केट…
 – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हॉन्गकॉन्ग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट न्यूजपेपर ने बेर्नस्टेन रिसर्च रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है।
– चीन में बड़े पैमाने पर मल्टीपल-एंटिना सिस्टम समेत 5G टेक्नोलॉजीज को ज्यादा यूजर्स हैंडलिंग बनाने के लिए टेस्ट चल रहे हैं।
– इसके तहत ज्यादा मोबाइल डाटा यूज करने की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
– बता दें कि सब्सक्राइबर्स के मामले में चीन में दुनिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम मार्केट है।
20 Gbps तक होगी 5G की स्पीड
– नए ग्लोबल 5G स्टैंडर्ड बेर्नस्टेन के सीनियर एनालिस्ट क्रिस लेन के मुताबिक, 2015 के आखिर तक दुनिया का सबसे बड़ा 4G मार्केट 1.3 अरब यूजर्स का था।
– इंडस्ट्री एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री (MIIT) के मुताबिक, चीन में 1.3 अरब मोबाइल फोन यूजर्स हैं। करीब 30 फीसद यूजर्स 4G नेटवर्क यूज करते हैं।
– हाई स्पीड 5G नेटवर्क 1 सेकेंड में 20 गीगाबाइट्स तक की स्पीड पकड़ सकेगा। यह 4G की मौजूदा स्पीड से 1 Gbps ज्यादा है।
– इसके अलावा, एप को क्लिक करने के बाद मिलने वाले रिस्पॉन्स टाइम में भी कमी आएगी। 5G में यह टाइम 1 मिली सेकेंड या उससे भी कम होगा, जबकि 4जी पर यह 10 मिली सेकेंड है।
2020 तक लॉन्च हो जाएगी सर्विस
– चाइना मोबाइल पहले ही यह एलान कर चुकी है कि 2020 तक वह देश में 5G नेटवर्क सर्विस लॉन्च कर देगी।
– मिनिस्ट्री 5G से जुड़े रिसर्च और जांच का काम 2018 तक पूरा कर लेगी।
पाक ने भी किया है दावा- दुनिया से पहले लॉन्च करेंगे 5G
– पाकिस्तान ने पिछले महीने की शुरुआत में यह दावा किया था कि वह जल्द ही 5G टेक्नोलॉजी लॉन्च करने का प्लान बना रहा है।
– पाक मिनिस्टर अहसान इकबाल ने दावा किया था कि- ‘ दुनिया से पहले यह टेक्नोलॉजी पाकिस्तान में आ जाएगी। 5G में 1GB डाटा एक सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकेगा।’
भारत में कब आएगा 5G?
– टेलिकॉम सेक्रेटरी जेएस दीपक ने हाल ही में कहा था कि दुनिया में जब 5G आ जाएगा, तभी भारत में भी यह टेक्नोलॉजी आ जाएगी। इसमें 3जी और 4जी जैसी देरी नहीं होगी।
– बता दें कि भारत में 2G दुनिया से 25 साल बाद, 3G 10 साल बाद और 4G 5 साल बाद आया है।
– 5G दुनिया के बड़े देशों में 2018 की शुरुआत तक आने की उम्मीद है।
और किस देश में 5G पहले आने की उम्मीद?
1. साउथ कोरिया
– अभी दुनिया में सबसे ज्यादा स्पीड की इंटरनेट सर्विस साउथ कोरिया में मिलती है। चीन के अलावा इस देश में 5जी की सबसे पहले शुरुआत होने की उम्मीद है। एसके टेलिकॉम इसे साउथ कोरिया में शुरू कर सकता है।
– 2018 के विंटर ओलिंपिक में कोरियन मोबाइल ऑपरेटर कंपनी केटी इसकी टेस्टिंग करेगी।
2. अमेरिका
– वेरिजोन वायरलेस भी 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग अगले साल शुरू करने जा रही है।
CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (2 )