BRICS Live: गोवा पहुंचे पुतिन, पीएम मोदी ने रूसी भाषा में किया 'वेलकम'

[ad_1]

BRICS Live: गोवा पहुंचे पुतिन, पीएम मोदी ने रूसी भाषा में किया ‘वेलकम’

बिक्‍स सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के पीएम मोदी गोवा पहुंच चुके हैंं। आज सुबह रूस और दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति भी यहां पहुंच गए। उनका स्‍वागत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और

गोवा (एएनआई)। ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य राष्ट्राध्यक्ष गोवा पहुंच चुके हैं। आज सुबह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी गोवा पहुंच गए हैं। हालांकि गोवा एयरपोर्ट पर छाए घने कोहरे के चलते उनका विमान कुछ देरी से यहां पहुंचा है। आज भारत और रूस के राष्ट्रपति के बीच एक बैठक होगी जिसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया जाएगा। पुतिन के भारत आगमन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत में उनका स्वागत है। उन्होंने रूसी भाषा में भी ट्वीट किया है।

रूस को विश्वास में लेगा भारत

इस दौरान भारत की कोशिश आतंकवाद के खिलाफ अपनी मुहिम में ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाने को होगी। मोदी और पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत की ओर से रुस को भरोसा दिलाया जा सकता है कि अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों से मास्को के साथ दोस्ती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान और रुस के बीच साझा युद्ध अभ्यास हुआ था। ऐसे में विपक्षी दलों द्वारा सरकार की विदेश नीति में रुसी हितों की अनदेखी का आरोप लगाया गया था।

राष्ट्रपति टेमर ने किया पुर्तगाली भाषा में ट्वीट

ब्रिक्स सम्मलेन में ब्राजील के बतौर राष्ट्रपति पहली बार हिस्सा ले रहे माइकल टेमर ने ट्वीट कर इस सम्मेलन से काफी जताई है। उन्होंने पुर्तगाली भाषा में ट्वीट कर कहा है कि यह सम्मेलन में भारत में ब्राजील की कंपनियों की राह खोलेगा। साथ ही इस सम्मेलन से दाेनों देशों के बीच व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )