Brexit: भारत के लिए गुड न्‍यूज, ब्रिटेन का सफर हुआ सस्‍ता

[ad_1]

अब हॉलीडे ब्रिटेन में, भारतीयों के लिए ब्रिटेन का सफर हुआ सस्‍ता

यूरोपियन संघ से निकलने के लिए ब्रिटेन के रेफरेंडम वोट की वजह से पाउंड में गिरावट ने भारतीयों के लिए ब्रिटेन का सफर सस्‍ता कर दिया।

मुंबई। यूरोपियन संघ से बाहर निकलने का रास्ता ब्रिटेन ने क्या पकड़ा भारत के लिए वहां का सफर सस्ता हो गया। दरअसल, पाउंड के गिरने से ब्रिटेन में यात्रा करना बहुत ही सस्ता हो गया है।

भारतीय ट्रैवल पोर्ट यात्रा के प्रेसिडेंट शरत ढल ने कहा, ‘पाउंड के मूल्य में एक बड़ी गिरावट हुई है और यदि यह प्रवृत्ति बनी रही तो हम ब्रिटेन के पर्यटन क्षेत्र में भारी उछाल देख सकते है, क्योंकि यह काफी सस्ता हो जाएगा।‘ कॉक्स एंड किंग्स के वित्त प्रमुख अनिल खंडेलवाल का कहना है कि यह कंपनी के लिए आउटबाउंड पर्यटन में सहायता करेगा।

ब्रिटेन के EU से अलग होने का फैसला, भारत के लिए सुनहरा मौका; जानें- कैसे?

शरत ढल के अनुसार, पाउंड में गिरावट से इंग्लैंड में पढऩे आने वाले भारतीय स्टूडेंट की संख्या में बढ़ौतरी होगी, क्योंकि यह उनके पढ़ाई के खर्च को कम करेगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, ब्रिटेन की जनता द्वारा ईयू छोडऩे के फैसले से बाजार व लोकल करेंसी में गिरावट देखी गयी है। ब्रिटेन में तीसरा सबसे बड़ा निवेशक भारत ऐतिहासिक रूप से ब्रिटेन का साझीदार है। ब्रिटेन की इंडिपेंडेंट पार्टी के नेता नाइजेल फैरेज के मुताबिक ब्रेग्जिट के बाद भी भारतीयों का यूके में सबसे अधिक स्वागत होगा।

दुनिया को 2 लाख 10 हजार करोड़ डॉलर की चपत लगा गया Brexit

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )