57 मंत्रियों संग पीएम मोदी संभालेंगे योग कार्यक्रमों की कमान

[ad_1]

57 मंत्रियों संग पीएम मोदी संभालेंगे योग कार्यक्रमों की कमान

पीएम मोदी ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत की प्राचीन परंपरा के बहुमूल्य तोहफे का उत्सव मनाने के लिए लोगों को करीब लाने का एक अनोखा अवसर है।’

नई दिल्ली, प्रेट्र। दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए देशभर में बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में और करीब 57 केंद्रीय मंत्री देश विभिन्न हिस्सों में योग करेंगे।

57 केंद्रीय मंत्रियों को देशभर में सरकार द्वारा किए जाने वाले योग कार्यक्रमों का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया है। इनमें से करीब 10 मंत्री चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। मंत्रियों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में सिंह के अलावा मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण और मेनका गांधी को योग कार्यक्रमों की कमान सौंपी गई है। योग दिवस पर इस साल सामूहिक योग कार्यक्रम, कार्यशाला और सेमिनार का आयोजन होगा।

प्रधानमंत्री मोदी चंडीगढ़ के कैपिटल कांप्लेक्स में हजारों लोगों के साथ योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। जबकि राजनाथ सिंह लखनऊ और जेटली मुंबई में कार्यक्रम में रहेंगे। रेल मंत्री सुरेश प्रभु को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कार्यक्रम का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर के कानपुर में रहने की उम्मीद है। शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू दिल्ली और बिजली मंत्री पीयूष गोयल रायपुर में योग करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को इस काम के लिए अहमदाबाद का जिम्मा दिया गया है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। इसके बाद पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पिछले साल 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने 36,000 लोगों के साथ दिल्ली के राजपथ पर योग किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत की प्राचीन परंपरा के बहुमूल्य तोहफे का उत्सव मनाने के लिए लोगों को करीब लाने का एक अनोखा अवसर है।’

कोलकाता में लड़कियों के पीछे पड़ा ‘भूत’, दिन ढलते ही कर रहा गंदी हरकत

30 सालों तक साथ रहने के बाद 21 जोड़ों की अब जाकर हो रही है शादी

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )