22 साल की लड़की को सड़कों पर किस करते पकड़े गए अनुराग कश्‍यप

[ad_1]

22 साल की लड़की को सड़कों पर किस करते पकड़े गए अनुराग कश्‍यप

अब अनुराग कश्‍यप लाख मना कर लें, पर इस तस्‍वीर को कैसे झूठला सकते हैं।

नई दिल्ली (जेएनएन)। सही कहते हैं प्यार ऐसी चीज है, जो छिपाए नहीं छिपती। अब जानेमाने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप को ही ले लीजिए। दो शादियों के टूटने के बाद वो फिर से किसी के प्यार में हैं, मगर मानने से इंकार कर चुके हैं। हालांकि वो इस तस्वीर को कैसे झूठला पाएंगे, जिसमें वो अपनी कथित गर्लफ्रेंड शुभ्रा शेट्टी को खुलेआम किस करते नजर आ रहे हैं। भले ही दोनों की उम्र में काफी अंतर है, मगर प्यार के लिए उम्र की सीमा कहां देखी जाती है, यह तो बस हो जाता है। अनुराग जहां 43 साल के, वहीं शुभ्रा 22 साल की हैं।

बिल्कुल शाहरुख जैसी दिखती है ये महिला, तस्वीरें देख खा जाएंगे धोखा

कहा जा रहा है कि यह तस्वीर न्यूयॉर्क में छुट्टियां मनाने के दौरान की है और शुभ्रा के एक करीबी दोस्त ने इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इतना ही नहीं, इस तस्वीर के साथ कैप्शन जो लिखा है, वो भी अनुराग और शुभ्रा की प्यार की कहानी बयां करने वाला है। इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘My Little Lovebirds”

‘कॉकटेल’ गर्ल की हो रही वापसी, ‘हैप्पी भाग जाएगी’ से आया फर्स्ट लुक सामने

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, शुभ्रा शेट्टी मीडिया स्टूटेंड हैं और पिछले साल मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद फिलहाल अनुराग की ही प्रोडक्शन कंपनी ‘फैंटम फिल्म्स’ के साथ काम कर रही हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों लिव-इन में रह रहे हैं। हालांकि अनुराग पहले आई इस तरह की खबरों का खंडन कर चुके हैं। इससे पहले उनकी आरती बजाज और फिर कल्कि कोचलिन के साथ शादी टूट चुकी है। यह तस्वीर सामने आने अनुराग और शुभ्रा के अफेयर की चर्चा शुरू हुई थी।

‘गदर’ का यह मासूम बच्चा हो गया गबरू जवान, अब बनकर आ रहा हीरो

वैसे अनुराग भी इंस्टाग्राम पर शुभ्रा की कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। डिजाइनर मसाबा की शादी की ये तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘Hottie at the wedding’

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )