121 RAS अफसरों के तबादले, 32 एसडीएम बदले, दो एपीओ, यहां देखें पूरी सूची

राज्य सरकार ने देर रात 121 आरएएस अफसरों को इधर-उधर कर दिया है। आईएएस अफसरों के तबादले के बाद आरएएस अफसरों की यह बड़ी सूची जारी की गई है। दो आरएएस को एपीओ किया गया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुहर लगने के बाद देर रात तबादलों की सूची कार्मिक विभाग ने जारी कर दी।
– सरकार ने इस 121 अफसरों की सूची में से 32 एसडीएम की भी बदली की है।
– वहीं कई एडीएम भी इधर-उधर कर दिए।
– सालों से जयपुर में जमे कई आरएएस को इस सूची में बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है।
– आरएएस सुरेंद्र माहेश्वरी और रामजीवन मीणा-2 को एपीओ किया गया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )