हिलेरी बनाम ट्रंप: किसी की जीत या किसी की हार, चुनावी नतीजों पर जानिए कैसी प्रतिकिया देता है बाजार

[ad_1]

हिलेरी बनाम ट्रंप: किसी की जीत या किसी की हार, चुनावी नतीजों पर जानिए कैसी प्रतिकिया देता है बाजार

अमेरिका में जितनी चर्चा डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन की हार-जीत पर हो रही है उससे कहीं ज्यादा पैनी नजर ट्रेडर्स बाजार के उतार चढ़ाव पर लगाए बैठे हैं

नई दिल्ली: अमेरिका में इस वक्त जितनी चर्चा राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (रिपब्लिकन) और हिलेरी क्लिंटन (डेमोक्रेटिक) की हार-जीत पर हो रही है उससे कहीं ज्यादा पैनी नजर ट्रेडर्स बाजार के उतार चढ़ाव पर लगाए बैठे हैं। इन दोनों में कोई भी जीते बाजार पर असर जरूर पड़ेगा। दरअसल, ऐसा आंकड़े कहते हैं।

यह भी पढ़ें- हिलेरी Vs ट्रंप- अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पढ़िए ब्रोकिंग फर्म के शेयर बाजार पर अनुमान

चुनाव नतीजों के बाद चढ़ते हैं शेयर बाजार:

अगर अमेरिका के बीते 30 साल के चुनावी इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो आप पाएंगे कि चुनाव के नतीजे वाले दिन कुछ भी हो सकता है। इसके साथ ही चुनाव के पहले साल अमेरिकी शेयर बाजार ने औसत रुप से 15 फीसदी का रिटर्न दिया है। अमेरिकी बाजार का यह रुख साल 1989 से लगातार बरकरार रहा है।

बीते तीन दशकों में अमेरिका के पांच राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन रिपब्लिकन (दो बार), रिपब्लिकन जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश (एक बार), डेमोक्रेटिक बिल क्लिंटन (दो बार), रिपब्लिकन जॉर्ज डब्ल्यू बुश (दो बार) और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बराक ओबामा (दो बार) ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का नेतृत्व किया है।

लेकिन ऐतिहासिक रुप से अमेरिका के शेयर बाजार ने चुनावी नतीजों के आने के बाद शुरुआती तीन महीनों में ठंडी प्रतिक्रिया दी है। एडलवेसिस का शोध कम से कम यही दर्शाता है।

एक रिपोर्ट बताती है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार की जीत पर एसएंडपी-500 पर शुरुआती तीन महीनों में सुस्त रिटर्न मिला है। जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार की जीत पर इस इंडेक्स ने 5.3 फीसदी की रिटर्न दिखाया।

एक ब्रोकरेज ने बताया, “जब-जब डेमोक्रेटिक उम्मीदवार सत्ता में आया है तब नए राष्ट्रपति के पहले साल के कार्यकाल के दौरान, एसएंडपी-500 ने साल 1990 से लगातार औसत रूप से 21 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। वहीं दूसरी तरफ जब किसी रिपब्लिकन उम्मीदवार ने व्हाइट हाइस में जगह बनाई है तब एसएंडपी-500 ने पहले साल में सिर्फ 6.2 फीसदी का रिटर्न ही दिया है। “

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )