हिंदू सेना ने दिल्ली में मनाया डोनाल्ड ट्रंप का बर्थडे

[ad_1]

हिंदू सेना ने दिल्ली में मनाया डोनाल्ड ट्रंप का बर्थडे

हिंदू सेना ने दिल्ली में जंतर मंतर पर ट्रंप के पोस्टर अौर गुब्बारे भी लगाए। कार्यकर्ताअों ने केक काटकर ट्रंप का बर्थडे सेलिब्रेट किया।

नई दिल्ली(एएनअाई)। हिन्दू सेना ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी पेश कर रहे डोनाल्ड ट्रंप का बर्थडे मनाया। हिंदू सेना ने दिल्ली में जंतर मंतर पर ट्रंप के पोस्टर अौर गुब्बारे भी लगाए। कार्यकर्ताअों ने केक काटकर ट्रंप का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इससे पहले पिछले महीने हिंदू सेना ने ट्रंप की जीत के लिए पूजा की थी।

बर्थडे कार्यक्रम में हिन्दू सेना की अोर से 1 मिनट मौन रखकर अारलैंडो घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

हिंदू सेना की ओर से लगाए गए एक पोस्टर में लिखा है कि 14 जून को दोपहर 12 बजे जंतर मंतर पर डोनाल्ड ट्रंप के बर्थडे का जश्न मनाने के लिए आप आमंत्रित हैं। हिंदू सेना के निमंत्रण में लिखा है कि हमसे जुडि़ए और मानवता के रक्षक अमेरिका के रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के जन्मदिन को सेलिब्रेट कीजिए।

पिछले महीने हिंदू सेना ने ट्रंप को हीरो बताया था और पूजा व हवन कराया था। हिंदू सेना ने ट्रंप की जीत की कामना करते हुए कहा था कि मानवता को इस्लाम और इस्लामी आतंक से बचाइए।

पढ़ेंः …जब बोले डोनाल्ड ट्रंप, अगर इवांका नहीं होती बेटी तो कर रहा होता डेट

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )