हथियारबंद सेना गठित करना चाहता था दाभोलकर हत्यारोपी
[ad_1]

गिरफ्तार आरोपी विरेंद्र तावड़े ने भगोड़े आरोपी सारंग अकोलकर को मेल भेज कर हिंदू विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए सेना खड़ी करने सुझाव दिया था।
नई दिल्ली, (प्रेट्र)। सीबीआइ ने दावा किया है कि सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले के आरोपियों में से एक हथियारबंद लोगों की सेना तैयार करने की कोशिश में जुटा था।
एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि गिरफ्तार आरोपी विरेंद्र तावड़े ने भगोड़े आरोपी सारंग अकोलकर को मेल भेज कर हिंदू विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए सेना खड़ी करने सुझाव दिया था। फरार अकोलकर के खिलाफ 2009 के गोवा विस्फोट मामले में इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी कर रखा है।
एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, तावड़े ने ई-मेल में देश भर में हिंदू विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हथियारों से लैस 15000 लोगों की सेना गठित करने के बारे में कहा है। तावड़े ने अकोलकर को दान और चंदा के जरिये पैसे जुटाने का सुझाव दिया था।
ये भी पढ़ेंः तटों की रक्षा के लिए बनेगा केंद्रीय समुद्री बल!
इसके बाद भी पैसे कम पड़ने पर डाका डलने की भी सलाह दी थी। तावड़े को सीबीआइ ने इस माह के शुरू में ही गिरफ्तार कर लिया था। वह अभी जांच एजेंसी की हिरासत में है।
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में प्रेमी जोड़े का मुंह काला कर गांव में घुमाया
ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[ad_2]