स्वच्छ भारत के नाम पर गड्ढा खुदवा पत्नी को जिंदा दफनाया
[ad_1]

स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर शौचालय के लिए गड्ढा खुदवा कर जिंदा पत्नी को दफनाया।
नई दुनिया ब्यूरो, जयपुर : राजस्थान के कुंभलगढ़ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जिंदा दफना दिया और कई दिन तक यह बात छुपाए रखी। आरोपी ने स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर शौचालय के लिए यह गड्ढा खुदवाया था। आरोपी पति को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया तो इस घटना का पर्दाफाश हुआ।
ये भी पढ़ेंः पुरस्कार के रूप में दिये गए राजस्थान सरकार के चेक बाउंस
ये भी पढ़ेंः दूसरे के धुम्रपान का खतरा समझते हैं, पर रोकते नहीं
आरोपी चांदमल ने पुलिस पूछताछ में कहा कि पत्नी की लंबी बीमारी से तंग आकर ऐसा किया। चांदमल पिछले दो साल से सरिता को घर से बाहर नहीं निकले देता था। पड़ोस के लोग सरिता के बारे में पूछते तो कह देता कि वह मायके गई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी सरिता से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसकी लंबी बीमारी से परेशान हो गया था। इसलिए उसने सरिता को जिंदा दफना दिया।
ये भी पढ़ेंः कश्मीर महाकुंभ के लिए घाटी तैयार, 14 जून से होगी शुरुआत
घटना को अंजाम देने के लिए चांदमल ने दो महीने पहले स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर में एक गड़़्ढा खुदवाया था। फिर एक दिन चांदमल ने सरिता को नींद की गोली देकर सुला दिया और मौका देख कर सरिता इस गड्ढे में दफन कर दिया। लोगों की पूछताछ बढ़ने लगी तो चांदमल ने एक जून को पुलिस में पत्नी के गुम होने की रिपोर्ट करा दी। पुलिस पूछताछ करने आई तो चांदमल संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने थाने बुलाया तो वह मुंबई भाग गया।
ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[ad_2]