स्पेनिश ला लीगा: बार्सिलोना की सनसनीखेज हार

[ad_1]

स्पेनिश ला लीगा: बार्सिलोना की सनसनीखेज हार

बार्सिसोना को ला लीगा फुटबॉल में अपने घरेलू मैदान पर ही पहली बार मुख्य लीग में खेलने वाली अल्वेज की टीम के हाथों 1-2 से सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा।

मैड्रिड। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में शुमार लियोन मेसी, सुआरेज और नेमार जैसे स्टार खिलाडिय़ों से सुसज्जित स्पेनिश चैंपियन बार्सिसोना को ला लीगा फुटबॉल में अपने घरेलू मैदान पर ही पहली बार मुख्य लीग में खेलने वाली अल्वेज की टीम के हाथों 1-2 से सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा।

लुईस एनरिक ने पिछले मैच में एटलेटिको बिलबायो पर 1-0 से जीत दर्ज करने वाली टीम में सात बदलाव किए थे, जिसका खामियाजा उन्हें चुकाना पड़ा। यहां तक उन्होंने पहले हाफ में मेसी, सुआरेज और आंद्रे इनिस्ता को भी बेंच पर बिठाए रखा। दूसरे हाफ में उन्हें मैदान पर उतारा गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बार्सिलोना की यह तीन मैचों में पहली हार है। मेसी चोट के चलते पिछले मैच में नहीं खेले थे, जबकि सुआरेज विश्व कप क्वालीफायर मैच खेलने के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ थे। रियो ओलंपिक में ब्राजील को पहला पीला तमगा दिलाने वाले नेमार का यह क्लब के लिए पहला मैच था। अल्वेज 2013 से थर्ड डिविजन में खेलता था। उसके खिलाडिय़ों ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच के 39वें मिनट में ही किको फैमिनिया ने गोल दागकर अल्वेज को 1-0 की बढ़त दिला दी। उसकी यह बढ़त हाफ समय तक कायम रही। दूसरे हाफ के पहले मिनट में ही जैर्मी मैथ्यू ने गोल कर बार्सिलोना को 1-1 की बराबरी दिलाई। उसकी यह बढ़त चार मिनट ही कायम रही। मैचरेनो ने हेडर से गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी जोकि निर्णायक साबित हुई। इस हार से बार्सिलोना अंकतालिका में छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। रीयल मैड्रिड नौ अंक लेकर पहले, सिल्वा दूसरे, स्पोर्टिंग तीसरे और लास पल्मास चौथे स्थान पर है।

रोनाल्डो ने पांच मिनट में दागा गोल : उधर बर्नबू में खेले गए मुकाबले में रीयल मैड्रिड ने ओसासुना को 5-2 से शिकस्त देकर सत्र की तीसरी जीत दर्ज की। यूरो कप फाइनल के बाद अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच के पांचवें मिनट में ही गोल कर रीयल को बढ़त दिला दी। इसके बाद डेनिलो और सर्जियो रामोस ने एक-एक गोल कर हाफ टाइम तक टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम के बाद पेप और लुका मोड्रिक ने एक-एक गोल किया। ओसासुना के लिए ओ रीइरा और डेविड गार्सिया ने एक-एक गोल किया। रीयल की यह लगातार 15वीं जीत है। अन्य मैच में एटलेटिको मैड्रिड ने केल्टा विगो को 4-0 से मात देकर पहली जीत दर्ज की।

लीवरपूल ने लीसेस्टर को 4-1 से धोया

लीवरपूल : लीवरपूल ने घरेलू मैदान पर प्रीमियर लीग चैंपियन लीसेस्टर को 4-1 से धो दिया। लीवरपूल के लिए फैरॉबर्टो रमिनो ने (13वें और 89वें मिनट) दो, सादियो माने (31वें मिनट) व एडम (56 मिनट) ने एक-एक गोल किया। लीसेस्टर के लिए एकमात्र गोल खेल के 38वें मिटन में जेमी वार्डी ने किया।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )