सोने-चांदी की चमक और बढ़ी
[ad_1]

सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने में लगातार तीसरे सत्र में तेजी आई।न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में बीते दिन के कारोबार में सोना 0.55 फीसद बढ़कर 1269.50 डॉलर प्रति औंस पर
नई दिल्ली, प्रेट्र। विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच आभूषण निर्माताओं और निवेशकों ने कीमती धातुओं में लिवाली की। इससे स्थानीय सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने में लगातार तीसरे सत्र में तेजी आई। यह पीली धातु 180 रुपये और चढ़कर 29 हजार 350 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। तीन सत्रों में यह 320 रुपये मजबूत हो चुकी है। इसी प्रकार औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की खरीदारी का सहारा पाकर चांदी भी 350 रुपये चमककर 40 हजार 850 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। बीते रोज यह एक हजार रुपये उछली थी।
न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में बीते दिन के कारोबार में सोना 0.55 फीसद बढ़कर 1269.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 1.32 फीसद चढ़कर 17.23 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा।
यहां सोना आभूषण के भाव 180 रुपये मजबूत होकर 29 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये सुधरकर 23 हजार रुपये की हो गई। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 135 रुपये के फायदे में 40 हजार 815 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का एक हजार रुपये उछलकर 69000-70000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया का क्रू मेंबर्स को फरमान- छह महीने में वजन घटाओ नहीं तो होगी कार्रवाई
अगले महीने सहारा की 16 और संपत्तियों की नीलामी होगी
[ad_2]