सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा, मामूली बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार

[ad_1]

सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा, मामूली बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार

सेंसेक्स 59.14 अंकों की तेजी के साथ 26,019.92 के स्तर पर और निफ्टी 23.35 अंकों की तेजी के साथ 8025.65 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.14 अंकों की तेजी के साथ 26,019.92 के स्तर पर और निफ्टी 23.35 अंकों की तेजी के साथ 8025.65 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

सबसे ज्यादा तेजी मेटल और रियल्टी सेक्टर में:

इंडेक्स की बात करें तो बैंक और फाइनेंशियल सर्विस को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए है। बैंक (-0.16 फीसदी), ऑटो (0.27 फीसदी), एफएमसीजी (0.18 फीसदी), आईटी (0.47 फीसदी), मेटल (2.43 फीसदी), फार्मा (2.35 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.04 फीसदी), प्राइवेट बैंक (-0.05 फीसदी) और रियल्टी (3.09 फीसदी) तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, मिडकैप (1.21 फीसदी) और स्मॉलकैप (2.03 फीसदी) तेजी के साथ बंद हुए हैं।

5 फीसदी से ज्यादा उछला लूपिन का शेयर:

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 37 हरे निशान में और 14 गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी लूपिन (5.48 फीसदी), हिंडाल्को (4.44 फीसदी), एशियनपेंट (3.84 फीसदी), एनटीपीसी (3.73 फीसदी) और टाटा स्टील (3.69 फीसदी) के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट एमएंडएम (2.43 फीसदी), एचडीएफसी (1.92 फीसदी), पावरग्रिड (1.31 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.23 फीसदी) और भारतीएयरटेल (1.22 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )