सेंसेक्स 500 अंक टूटा, ये हैं पांच बड़े कारण
[ad_1]

गुरूवार के कारोबारी सत्र में बनाई सारी बढ़त भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र में खो दी। भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत आज भारी गिरावट के साथ हुई
नई दिल्ली। गुरूवार के कारोबारी सत्र में बनाई सारी बढ़त भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र में खो दी। भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत आज भारी गिरावट के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया। सेंसेक्स को 27000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर सपोर्ट मिला। फिलहाल करीब एक बजे सेंसेक्स 464 अंकों की गिरावट के साथ 27047 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि बाजार की इस गिरावट के पीछे अंतरराष्ट्रीय और घेरलू दोनों कारण जिम्मेदार हैं। साथ ही विशेषज्ञ फिलहाल निवेशकों को बड़ी मात्रा में नए सौदों बनाने से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं।
बाजार में आई गिरावट के 5 बड़े कारण
विदेशी निवेशकों की ओर से भारी बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। गुरूवार के कारोबारी सत्र में विदेशी निवेशकों की ओर से 2044.52 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की गई। विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार में बिकवाली करना चिंता की बात है, इस भारी बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
दिग्गज कंपनियां कमजोर नतीजे
तमाम दिग्गज कंपनियों की ओर से दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजों के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। मसलन आज देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पेश किये गए तिमाही नतजों में बैंक का मुनाफ दूसरी तिमाही में 34 फीसदी तक लुढ़क गया, जिसके बाद बैंक का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया।
रुपया कमजोर
भारतीय रुपया आज डॉलर के मुकाबले 52 पैसे की भारी गिरावट के साथ खुला। रुपये में आई इस गिरावट के चलते बाजार में बिकवाली देखने को मिली। 1 डॉलर की कीमत फिलहाल 67.07 रुपए है। वहीं रुपए के अलाबा तमाम एशियाई करंसी भी कमजोर हैं। चीन का युआन सात साल के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। 1 डॉलर की कीमत 6.81 युआन है।
अमेरिकी बॉण्ड यील्ड में इजाफा
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी नीतियों से महंगाई बढ़ने की संभावना के चलते बॉण्ड की यील्ड बढ़ गईं। फंड मैनेजर्स का मानना है कि इस तरह तमाम उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से पूंजी बाहर जाएगी। इसी कारण आज तमाम एशियाई करंसी और शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। भारतीय बाजार में आई गिरावट भी इसी का नतीजा है। गौरतलब है कि एशियाई बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी के साथ साथ हैंगसैंग और कोस्पी जैसे इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
मुनाफावसूली
सराकार की ओर से बड़े नोटों पर पाबंदी और अमेरिकी में ट्रंप की जीत के बाद दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली। इस अफरा-तफरी के बाद तमाम फंड मैनेजर्स बाजार में मुनाफावसूली की सलाह दे रहे हैं। बाजार में दिख रही गिरावट का एक बड़ा कारण भारी मात्रा में मुनाफावसूली आना है।
[ad_2]