सेंसेक्स 104 अंक उछला, 28,122 के स्तर पर बंद हुआ
[ad_1]

इससे पहले सुबह के सत्र में सेंसेक्स ने बेहतरीन शुरुआत की। 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। वहीं निफ्टी में 32 अंकों की बढ़त बनाई।
नई दिल्ली, (जेएनएन)। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में उछाल देखने को मिली।शाम तक बढ़त का ये रुख बना रहा। सेंसेक्स 104.22 अंक की बढ़त के साथ 28,182 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 8711.35 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले सुबह के सत्र में सेंसेक्स ने बेहतरीन शुरुआत की। 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। वहीं निफ्टी में 32 अंकों की बढ़त बनाई।
केयर्न-वेदांता का विलय चालू वित्त वर्ष के अंत तक
Web Title:Sensex surges 104.22 points, to close at 28,182.57.(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
[ad_2]
CATEGORIES Featured