सीएम वसुंधरा राजे ने शुरू की 9 सीटर रीजनल फ्लाइट, जयपुर से जोधपुर-उदयपुर जाएगा विमान
जयपुर।जयपुर से जोधपुर और उदयपुर के लिए 9 सीटर फ्लाइट की शुरुआत सीएम वसुंधरा राजे ने जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर से कर दी है। स्टेट एविएशन की इंटर कनेक्टिविटी पॉलिसी के तहत सुप्रीम एयरलाइंस की यह फ्लाइट शुरू की है। इसके बाद अब एक-एक कर राज्य के 15 शहरों के बीच इस तरह की कनेक्टिविटी बनाई जाएगी। ये रहेगा टाइमिंग…
– राज्य सरकार काफी समय से इस तरह की इंटर कनेक्टिविटी वाली फ्लाइट्स की शुरुआत के लिए प्रयासरत थी, लेकिन किसी न किसी वजह से यह मामला अटक रहा था।
– अब कम सीटर वाले विमान से इसकी शुरुआत की गई है।
– इसे जैसलमेर, कोटा सहित राज्य के अन्य जिलों को एक-दूसरे से जोड़े जाने की भी जल्द कवायद तेज की जाएगी।
– अब कम सीटर वाले विमान से इसकी शुरुआत की गई है।
– इसे जैसलमेर, कोटा सहित राज्य के अन्य जिलों को एक-दूसरे से जोड़े जाने की भी जल्द कवायद तेज की जाएगी।
फिलहाल ये है किराया, ये रहेगा टाइमिंग
– इसका किराया करीब 3,400 रुपए तक निर्धारित रहेगा।
– ये फ्लाइट जयपुर से सुबह 10:15 बजे उड़ान भरेगी और 11:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
– वापसी में 11:50 बजे जोधपुर से उड़ान भरेगी और दोपहर करीब 1:10 बजे जयपुर आएगी।
– ऑनलाइन बुकिंग तीन दिन बाद से शुरू होगी।
– इसके शुरू होने से जयपुर जोधपुर के बीच पूर्व में चलने वाली किंगफिशर एयरलाइंस की फ्लाइट की भरपाई हो सकेगी। फरवरी 2011 तक ही तब जयपुर-जोधपुर के बीच संचालन हो रहा था।
– फिलहाल इसे नॉन शिड्यूल संचालन की श्रेणी में रखा गया है। (साभार-भास्कर)
– ये फ्लाइट जयपुर से सुबह 10:15 बजे उड़ान भरेगी और 11:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
– वापसी में 11:50 बजे जोधपुर से उड़ान भरेगी और दोपहर करीब 1:10 बजे जयपुर आएगी।
– ऑनलाइन बुकिंग तीन दिन बाद से शुरू होगी।
– इसके शुरू होने से जयपुर जोधपुर के बीच पूर्व में चलने वाली किंगफिशर एयरलाइंस की फ्लाइट की भरपाई हो सकेगी। फरवरी 2011 तक ही तब जयपुर-जोधपुर के बीच संचालन हो रहा था।
– फिलहाल इसे नॉन शिड्यूल संचालन की श्रेणी में रखा गया है। (साभार-भास्कर)
CATEGORIES Featured