सिरोही पहुंची जल संवाद यात्रा
सिरोही । राजकीय महाविद्यालय में आज जल संवाद कार्यक्रम के दौरान यह बात कही गई। इस दौरान जल की महत्ता और समस्या को लेकर जल संवाद यात्रा के संयोजक कार्तिक बलवान ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया । जल की समस्या में मानवीय भूलों के साथ ही हमारे पूर्वजों द्वारा किए गए जल संरक्षण के कार्यों पर भी इस कार्यक्रम के दौरान खुलकर चर्चा की गई । महाविद्यालय के प्रो. संजय पुरोहित ने छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के पुराने ढांचों को लेकर जानकारी दी । वहीं महाविद्यालय के युवा विकास केन्द्र की संयोजक डॉ. रूचि पुरोहित ने भी छात्रों को जल संरक्षण की महत्ता की जानकारी देते हुए आगे आने वाली समस्याओं के बारे में चेताया । वहीं महाविद्यालय के शिक्षक गायत्री कुमार ने भी छात्रों को जल संरक्षण की मुहित में साथ देने का आह्वान की । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की उप-प्राचार्या को जल संवाद यात्रा की टीम द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिया गया ।
गौरतलब है कि रमेश एंड चांद मुंजाल ट्रस्ट और टॉक इंडिया द्वारा आयोजित इस जल संवाद यात्रा की शुरुआत 14 सितम्बर को जयपुर से हुई । जहां से 13 जिलों में होते हुए यह यात्रा सिरोही जिले में पहुंची है । लगभग 44 दिन तक चलने वाली इस यात्रा में राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों के साथ ही 100 कस्बों के युवाओं और छात्र-छात्राओं से जल के विषय में चर्चा की जाएगी । कार्तिक बलवान की अगुवाई में निकली इस टीम में बोधायन शर्मा और पल्लवी शर्मा भी युवाओं के साथ संवाद करते हुए जल संरक्षण की तकनीकों के बारे में युवाओं को जानकारी देते हैं ।