सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों की मदद करे कारपोरेटः अमिताभ कांत
[ad_1]

कांत ने आइआइटी के 30 विद्यार्थियों को पैनासोनिक छात्रवृत्ति से सम्मानित करने के अवसर पर रविवार को यह विचार व्यक्त किया।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा कि है कि सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों की मदद के लिए कारपोरेट जगत को आगे आना चाहिए। सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए कंपनियों को अपने सीएसआर फंड से यह काम करना चाहिए।
कांत ने आइआइटी के 30 विद्यार्थियों को पैनासोनिक छात्रवृत्ति से सम्मानित करने के अवसर पर रविवार को यह विचार व्यक्त किया। कांत ने कहा कि पैनासोनिक का यह प्रयास सराहनीय है। पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ मनीष शर्मा ने इस मौके पर कहा कि अगले चार वर्षो में 120 विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आइआइटी के जरूरतमंद छात्रों की ट्यूशन फीस छात्रवृत्ति के रूप में जमा की जाती है। ट्यूशन फीस के रूप में छात्रों को तकरीबन 1.70 लाख रुपये भुगतान करना होता है।
शर्मा ने कहा कि पैनासोनिक इंडिया जरूरतमंद छात्रांे की मदद करने के साथ ही शोध और अनुसंधान के लिए भी बेहतर माहौल बनाने का प्रयास कर रही है।
पैनासोनिक ने जिन 30 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी है उनमें आइआइटी कानपुर के 11 छात्र विदित त्रिपाठी, सूरज प्रसाद मिश्रा, प्रणव कुमार अनुपम, रोशन कुमार, मोहित सिन्हा, विपुल बजाज, गगनदीप सिंह, अक्षय भाटिया, मोहम्मद अतीफ, राहुल रंजन और आदित्य जैन शामिल हैं। इसके अलावा आइआइटी दिल्ली के आदर्श अग्रवाल, आइआइटी बीएचयू के आदित्य कुल्हारी, आइटी रोपड़ के अंबरीश बोरा और आइआइटी पटना के सिद्धार्थ ठाकुर को भी पैनासोनिक छात्रवृत्ति दी गई है।
वेंकैया नायडू ने पूछा, क्या जाकिर नाईक सभी भारतीय मुसलमानों के बॉस हैं?
बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की जमानत रद्द कराने आगे आए प्रशांत भूषण
[ad_2]