सलमान की 'सुल्तान' ने पहले दिन की बंपर कमाई, ध्वस्त हुए ये रिकॉर्ड
[ad_1]

‘सुल्तान’ को जबरदस्त ओपनिंग मिलेगी, ये बात पहले ही तय हो गई थी। दरअसल, फिल्म की एडवांस बुकिंग इतनी हुई थी कि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 20 करोड़ रुपये के पार हो रहा था।
मुंबई। सलमान खान की ‘सुल्तान’ ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर मैदान मार लिया है। ट्रेड एनालिस्ट पहले ही इस बात की ओर संकेत कर चुके थे कि फिल्म पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी है। पहले दिन फिल्म ने 36.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
#Sultan proves its SUPREMACY at the BO… Does MIND-BOGGLING biz on Wed [pre-Eid]… Wed ₹ 36.54 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 7, 2016
तस्वीरें: सलमान की इन 7 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
‘सुल्तान’ को जबरदस्त ओपनिंग मिलेगी, ये बात पहले ही तय हो गई थी। दरअसल, फिल्म की एडवांस बुकिंग इतनी हुई थी कि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 20 करोड़ रुपये के पार हो रहा था। ऐसे में फिल्म का कलेक्शन पहले दिन 30 करोड़ रुपये के पार जाना तय था।
#Sultan [Wed biz / pre-Eid]: ₹ 40 cr+ definitely… 41… 42… 43… It can touch these figures… Final numbers coming up… FANTABULOUS!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 7, 2016
पहचानिए, कौन है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस जो अब हो गई बेहद हॉट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की उम्मीद पहले ही जता दी थी कि ‘सुल्तान’ का कलेक्शन 40 करोड़ रुपये के पार जाने वाला है। फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलेगी, क्योंकि हर तरह सिर्फ सुल्तान ही सुल्तान नजर आ रहा है।
तरण आदर्श ने बताया कि इस समय हर थिएटर पर सिर्फ ‘सुल्तान’ का जलवा नजर आ रहा है। सलमान-अनुष्का स्टार यह फिल्म भारत में 4350 स्क्रीन्स पर और ओवरसीज में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। कुल मिलाकर इन दिनों ‘सुल्तान’ 5450 स्क्रीन्स पर चल रही है। ऐसे में फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलना तय था।
#Sultan – Final Screen Count:
India – 4350 Screens
Overseas – 1100 Screens
Total – 5450 Screens— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2016
सोनाक्षी ने किया कुछ ऐसा, अरबाज ने कर दिया ‘दबंग 3’ से बाहर!
सलमान की ‘सुल्तान’ ने ओपनिंग कलेक्शन के मामले में इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस साल रिलीज हुई यह अकेली ऐसी फिल्म है जिसने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘सुल्तान’ ने फेन, हाउसफुल 3, एयरलिफ्ट और बागी के ओपनिंग कलेक्शन को भी कहीं पीछे छोड़ दिया है।
Highest *DAY 1* of 2016…#Sultan 36.54 cr#Fan 19.20 cr#HF3 15.21 cr#Airlift 12.35 cr#Baaghi 11.94 cr#UdtaPunjab 10.05 cr
Hindi films.— taran adarsh (@taran_adarsh) July 7, 2016
हालांकि सलमान पहले दिन के कलेक्शन के मामले में अपनी ही फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का रिकॉर्ड ध्वस्त नहीं कर पाई। प्रेम रतन धन पायो ने पहले दिन 40.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
Highest *DAY 1* of Salman Khan films…#PRDP 40.35 cr#Sultan 36.54 cr#ETTiger 32.93 cr#BajrangiBhaijaan 27.25 cr#Kick 26.40 cr
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 7, 2016
देश के ज्यादातर हिस्सों में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में ‘सुल्तान’ का दूसरे दिन का कलेक्शन जबरदस्त रहने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘सुल्तान’ शुरुआती दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर हंड्रेड करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
बता दें कि अली अब्बास निर्देशित ‘सुल्तान’ में सलमान एक हरियाणवी पहलवान के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा ने भी फिल्म में एक रेसलर का किरदार निभाया है। रणदीप हुडा, सलमान के कोच के रूप में नजर आ रहे हैं।
Photos: क्या आप जानते है सलमान खान की फैमिली का यह राज
[ad_2]