सरेआम कुछ ऐसा करते दिखे रणवीर और दीपिका, ब्रेकअप की अटकलें हो गईं बंद!

[ad_1]

सरेआम कुछ ऐसा करते दिखे रणवीर और दीपिका, ब्रेकअप की अटकलें हो गईं बंद!

यही होता प्‍यार है, दो लोग एक दूसरे में जब खोतेे हैं तो सब कुछ भुला देते हैं। कुछ ऐसा ही हाल रणवीर-दीपिका का लग रहा है।

मुंबई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच ब्रेकअप की अटकलों से जिनके दिल टूट गए हों, उनके लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है। हाल ही में दोनों को एक कार शोरूम में प्यार से किस करते देखा गया। यह कार शोरूम दीपिका के घर के नजदीक स्थित है और मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दोनों डिसाइड कर रहे थे कि कौन सी कार खरीदनी है। इस दौरान रणवीर और दीपिका को देख लगा ही नहीं कि उनके बीच ऐसा-वैसा कुछ हुआ है।

रणवीर और दीपिका हाथों में हाथ डाले नजर आए और आस-पास कैमरे को नहीं पाया तो प्यार से एक दूसरे को किस भी कर लिया। वहां मौजूद पब्लिक भी परवाह नहीं की। यही होता प्यार है, दो लोग एक दूसरे में जब खोतेे हैं तो सब कुछ भुला देते हैं। कुछ ऐसा ही हाल रणवीर-दीपिका का लग रहा है। अब उनके बीच ब्रेकअप की अटकलों पर विराम लग जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- ‘भोली पंजाबन’ के कारण ‘फुकरे 2’ के एक्टर्स को अभी से सताने लगा ये डर!

वहीं दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो रणवीर जहां इन दिनों आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘बेफिक्रे’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं, वहीं दीपिका अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म का जमकर प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। इसमें वो हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ नजर आएंगी। वहीं रणवीर और दीपिका जल्द संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। ‘बाजीराव मस्तानी’ के बाद दोनों इस फिल्म में एक साथ दिखेंगे, हालांकि कहा जा रहा है कि दोनों को इसमें रोमांस करने का मौका नहीं मिलेगा। खैर, चलिए असल जिंदगी में ‘कुछ कुछ’ चल ही रहा है।

यह भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में गौरव, बानी और राहुल को एक साथ मिली ये कड़ी सजा

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )