'सरबजीत' का पहला दिन ठंडा, रणदीप की उम्दा एक्टिंग भी नहीं जुटा पाई भीड़

[ad_1]

‘सरबजीत’ का पहला दिन ठंडा, रणदीप की उम्दा एक्टिंग भी नहीं जुटा पाई भीड़

उमंग कुमार निर्देशित फिल्म ‘सरबजीत’ ने पहले दिन 3.69 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

नई दिल्ली। ‘सरबजीत’ से मेकर्स ने जो उम्मीद की, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन वो पूरी होती नजर नहीं आई। शुक्रवार को फिल्म रिलीज हो गई, लेकिन कमाई के मामले में उसकी रफ्तार काफी धीमी रही। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श की मानेंं तो फिल्म ने शुक्रवार को 3.69 करोड़ रुपए की कमाई की, जोकि हालिया रिलीज फिल्म ‘अजहर’ की तुलना में बेहद कम रही। इस फिल्म ने पहले दिन 6.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

जानिए, रणदीप हुडा की तारीफ में अमिताभ बच्चन ने खत में क्या लिखा?

फिल्म में रणदीप हुडा ने अपने अभिनय से जान डाल दी है। हालांकि सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन अपने रोल में जान फूंकने में कमतर साबित हुईं। सरबजीत की पत्नी की भूमिका अदा करने वालींं रिचा चड्ढा ने अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। हालांकि फिल्म में वो कम ही नजर आई हैं, लेकिन जहां भी वो दिख रही हैं अपने अभिनय से दम भरती नजर आ रही हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर पहले ही हो चुकी थी ये ‘भविष्यवाणी’

खैर, पहले दिन की कमाई से ये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि फिल्म आगे भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा ही फीका प्रर्दशन करेगी, अभी शनिवार और रविवार बाकी है। देखना होगा की ओमंग कुमार निर्देशित ये फिल्म वीकेंड में अपनी रफ्तार बढ़ाने में कितनी कामयाबी हासिल करती है।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )