समुद्र में समाने की कगार पर सुंदरवन का उपजाऊ द्वीप

[ad_1]

समुद्र में समाने की कगार पर सुंदरवन का उपजाऊ द्वीप

पश्चिम बंगाल में सुंदरवन का सबसे प्रमुख उपजाऊ द्वीप समुद्र में समाने वाला है। जानकारों के मुताबिक दो दशक पहले तक इस द्वीप पर मात्र 3500 लोग निवास करते हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर हजारों एकड़ भूभाग में फैले सदाबहार सुंदरवन का सबसे प्रमुख उपजाऊ द्वीप जलवायु परिवर्तन की भेंट चढ़ने को तैयार है। विशेषज्ञों की मानें तो घोरामाड़ा द्वीप बहुत जल्द समुद्र में समा जाएगा।

जानकारों के मुताबिक दो दशक पहले तक इस द्वीप पर करीब 40 हजार लोग निवास करते थे, लेकिन अब यह समुद्री प्रकोप के कारण सिकुड़कर मात्र 3500 लोगों की शरणस्थली रह गया है। समुद्री ज्वार व बढ़ता जलस्तर यहां हर दिन द्वीप को निगलता जा रहा है। यहां के हालात अब ऐसे बन गए हैं कि मिट्टी की अस्थायी झोपडि़यों का निर्माण करना भी असंभव है क्योंकि रोजाना बारिश होने के साथ ज्वार व चक्रवात का खतरा रहता है।

वहीं समुद्र में डूब जाने के डर के कारण यहां रहनेवाले अधिकांश लोग इस द्वीप को अलविदा कह चुके हैं। बाकी बचे लोग भी समुद्र पार करने के लिए मदद का इंतजार कर रहे हैं। इस द्वीप पर रहनेवाले रबीउल साहा ने बताया कि जिनके पास पैसा है वह समुद्र पार कर गए हैं। लेकिन जिनके पास पैसा नहीं है वही बचे हैं। उन्होंने कहा कि अब यहां की स्थिति ऐसी हो गई है कि हमलोग एकसाथ शरणार्थी की तरह रह रहे हैं।

सुंदरवन में बाघों की होगी ड्रोन से निगरानी

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )