सब्सिडी वाला सिलेंडर महंगा, बगैर सब्सिडी का सस्ता हुआ

[ad_1]

सब्सिडी वाला सिलेंडर महंगा, बगैर सब्सिडी का सस्ता हुआ

सरकारी तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम दो रुपये बढ़ाएं हैं। इसके उलट बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के मूल्य में 20.5 रुपये की कटौती की है।

नई दिल्ली : सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में अब खास अंतर नहीं रह गया है। यह करीब 41 रुपये बचा है। सरकारी तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम दो रुपये बढ़ाएं हैं। इसके उलट बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के मूल्य में 20.5 रुपये की कटौती की है। विमान ईधन एटीएफ की कीमतें भी 3.8 फीसद कम की गई हैं। वहीं मिट्टी के तेल यानी केरोसिन के दाम बढ़ाए गए हैं।

जुलाई से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में तीसरी बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि के बाद राजधानी में सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा के एलपीजी की कीमत 423.09 रुपये की बजाय अब 425.06 रुपये होगी। जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी का दाम अब 466.50 रुपये होगा, जो अभी तक 487 रुपये प्रति सिलेंडर था।

पढ़ें- उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन ने बदल दिया जीवन

सरकार ने हाल में डीजल की तरह एलपीजी व मिट्टी के तेल पर सब्सिडी में कमी लाने का फैसला किया है। पूर्व संप्रग सरकार ने नवंबर, 2014 को डीजल कीमतों को नियंत्रणमुक्त किया था। सब्सिडी खत्म करने के लिए इसकी कीमतों में हर महीने 50 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की थी। एलपीजी कीमतों में हर महीने करीब दो रुपये वृद्धि का मकसद भी ऐसा ही करना है।

केरोसिन के मामले में सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों को इसकी कीमतों में हर महीने 25 पैसे लीटर की बढ़ोतरी करने की इजाजत दी है। यह वृद्धि दस महीने तक की जानी है। केरोसिन कीमतों में तीसरी बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली को केरोसिनमुक्त राज्य घोषित किया जा चुका है। यहां सब्सिडी वाले पीडीएस केरोसिन की बिक्री नहीं होती है। विमान ईधन की बात करें तो इसकी कीमतों में लगातार दूसरी कटौती हुई है। दिल्ली में एटीएफ का दाम 1,795.5 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 45,411.18 रुपये कर दिया गया है।

पढ़ें- लोगों पर पड़ी महंगाई की मार, पेट्रोल 3.38 और डीजल 2.67 रू. प्रति लीटर हुआ महंगा

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )