सनी'हाई'अप – दुनिया की 100 इंफ्लूएंशनल वुमेंस में सनी लियोनी भी

[ad_1]

सनी’हाई’अप – दुनिया की 100 इंफ्लूएंशनल वुमेंस में सनी लियोनी भी

बीबीसी की इस लिस्ट में आम-और ख़ास महिलाओं को रखा गया है जिसमें महाराष्ट्र और चेन्नई की भी महिलाएं हैं।

मुंबई। अपने अतीत को छोड़ कर बॉलीवुड की दुनिया में तेज़ी से नाम कमा रही सनी लियोनी को 100 मोस्ट इंफ्लूएंशनल वुमेंस की लिस्ट में जगह मिली है।

ये लिस्ट बीबीसी की ओर से लगातार चौथे साल तैयार की गई है। इस बार की जारी लिस्ट में महिलाओं को हाई-प्रोफ़ाइल और प्रभावशाली महिलाओं को उनके कामकाज और उसके लिए किये गए कड़े परिश्रम के तौर पर चुना गया है। सनी पिछले पांच साल से एंटरटेमेंट इंडस्ट्री में है , उन्होंने बिग बॉस के जरिये इंट्री ली थी और कई फिल्मों के जरिये नाम बनाया। सनी अपने पॉस्ट को भुला का बॉलीवुड में नया करना चाहती हैं और इसके लिए कड़ी म्हणत भी कर रही हैं। बीबीसी की इस लिस्ट में आम-और ख़ास महिलाओं को रखा गया है जिसमें महाराष्ट्र और चेन्नई की भी महिलाएं हैं।

Exclusive : अब एवरेस्ट पर चढ़ना चाहती है ये हीरोइन , चुनाव भी लड़ चुकी हैं

बीबीसी की इस लिस्ट में सिंगर और सॉन्ग राइटर एलिसिया कीस , अमरीका की जिम्नास्टिक्स गोल्ड मेडलिस्ट सिमोन बेलिस और फ़्रांस की राजनीतिज्ञ रचीदा डेटी भी शामिल हैं।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )