शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 27 हजार के करीब
[ad_1]

सेंसेक्स 259.33 अंकों की तेजी के साथ 26999.72 पर तथा एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 83.75 अंकों की बढ़त के साथ 8287.75 के स्तर पर बंद हुअा।
मुंबई। जून महीने के आखिरी दिन घरेलू बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इसके अलावा मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती नजर आ रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 259.33 अंकों की तेजी के साथ 26999.72 पर तथा एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 83.75 अंकों की बढ़त के साथ 8287.75 के स्तर पर बंद हुअा।
निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, बीएचईएल, बॉश और आईसीआईसीआई बैंक 2.1-1.4 फीसदी तक की तेजी दिखा रहे हैं। वहीं गिरने वाले दिग्गजों में भारती इंफ्राटेल करीब 0.1 फीसदी टूटा है और गेल भी मामूली कमजोरी दिखा रहा है।
[ad_2]
CATEGORIES Featured