शुक्रवार को खुलेगा जरूरतमंदों का कपड़ा बैंक ‘वस्त्रालय
-
शुक्रवार को खुलेगा जरूरतमंदों का कपड़ा बैंक ‘वस्त्रालय’नागौर, 22 सितम्बर। गरीब व जरूरतमंदों के लिए जिला प्रषासन का कपड़ा बैंक ‘वस्त्रालय’ शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। जिला प्रषासन की ओर से किए जा रहे इस नवाचार के बाद गरीब व जरूरतमंद लोगों को पहनने व उपयोग में लेने के लिए कपड़े मिलने लगेंगे। आमजन, भामाषाहों व संस्थाओं के सहयोग तथा नगर परिषद व इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से कपड़े, चद्दर, कम्बल, जूते और गरीब स्कूली बच्चों के लिए गणवेष एकत्र की जाएगी और उन्हें वितरित की जाएगी।‘वस्त्रालय’ नाम से यह कपड़ा बैंक नकास गेट स्थित रैन बसेरे से संचालित होगा। यहां कपड़ों को एकत्र किया जाएगा तथा यहीं से कपड़े जरूरतमंदों व गरीब लोगों को वितरित किए जाएंगे। जिला कलक्टर श्री राजन विषाल की पहल पर शुरू किए जा रहे इस कपड़ा बैंक का शुभारम्भ शुक्रवार को नगर परिषद परिसर के समीप नेहरू वाटिका में सुबह 11 बजे से होगा। शुक्रवार को नागौर जिला मुख्यालय पर वस्त्रालय शुरू होगा इसके बाद जिले के सभी 10 नगरीय क्षेत्रों में भी इसकी शुरूआत की जाएगी। जिला कलक्टर ने गुरुवार को बैंकिंग अधिकारियों से भी अपील की कि वे अपने बैंकों की शाखाओं में वस्त्रालय का संग्रहण केन्द्र बनाएं ताकि जरूरतमंदों के लिए अधिक से अधिक कपड़े एकत्रित किए जा सकें।इको-फ्रैंडली होगी पैकिंगः- पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एकत्र किए जाने वाले कपड़ों को तैयार कर उनकी पैकिंग इको-फ्रैंडली रूप से की जाएगी। वितरित किए जाने वाले कपड़ों की पैकिंग पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक में नहीं की जाकर कागज व कपड़े में की जाएगी।
CATEGORIES राजस्थान