शादी के लिए पाक से आने वाली लड़की को मिलेगा वीजा
[ad_1]

सुषमा के रि-ट्वीट के बाद दूल्हे नरेश टेवानी और उसके परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।
जागरण संवाददाता, जयपुर । वीजा न मिलने से परेशान पाकिस्तानी दुल्हन का अब भारत आकर शादी करने का सपना सच हो सकेगा। शुक्रवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रि-ट्वीट कर कहा, ‘आप चिंता न करें, हम वीजा दिलवा देंगे।’ शादी सात नवंबर को होनी है। सुषमा के रि-ट्वीट के बाद दूल्हे नरेश टेवानी और उसके परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।
नरेश ने कहा, ‘अब मैं अपनी शादी की तैयारियों को आगे बढ़ाऊंगा।’ वहीं, दूल्हन प्रिया ने भी पाकिस्तान से नरेश के साथ बातचीत में इस ट्वीट पर खुशी जताई। कहा, ‘अब वीजा मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी और समय पर शादी करने वह भारत पहुंच जाएगी।’ नरेश के पिता का जोधपुर में ऑटो पार्ट्स का बिजनेस है। इनका परिवार शंकर नगर में रहता है।
ये लड़की शादी के लिए पाकिस्तान से भारत आना चाहती है लेकिन…
प्रिया के पिता कराची में डॉक्टर हैं। शादी नरेश के पिता के एक दोस्त के माध्यम से तय हुई थी। तीन साल पहले प्रिया का परिवार जोधपुर आया था। उसी दौरान दोनों की सगाई हुई थी। अब शादी के लिए प्रिया और उसके परिवार को दोबारा जोधपुर आना है, लेकिन अभी तक वीजा नहीं मिल पाने से चिंता बढ़ गई थी।
[ad_2]