शहीद की पत्नी को बीस लाख, बच्चों को मुफ्त पढ़ाई

[ad_1]

शहीद की पत्नी को बीस लाख, बच्चों को मुफ्त पढ़ाई

शहीद के बच्चों की मेडिकल व इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई निशुल्क कराई जाएगी और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।

जयपुर। उरी में शहीद हुए राजस्थान के निम्बसिंह की पत्नी को राजस्थान सरकार ने 20 लाख रूपए की सहायता राशि दी है। इसके साथ ही शहीद के बच्चों की मेडिकल व इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई निशुल्क कराई जाएगी और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।

सरकार की ओर से घोषित पैकेज के अलावा राजसमंद के व्यापारियों की ओर से निम्बसिंह की चारों बेटियों के नाम से पांच-पांच लाख रूपए की एफडी भी कराई जाएगी। सहायता राशि का चेक गुरूवार को सांसद हरिसिंह सौंपेंगे। बच्चों को स्कूल की पढ़ाई के दौरान 1800 रूपए और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान 3690 रूपए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।

इसके अलावा पत्नी व आश्रित बच्चों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा भी मिलेगी। इनके अलावा यहां के विधायक, सांसद और जिला प्रमुख की ओर से भी बच्चियों की पढ़ाई के लिए 25-25 हजार रूपए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।

पढ़ेंः उड़ी में शहीद गंगाधर की अंतिम यात्रा के लिए पिता को लेने पड़े कर्ज

Web Title:20 Lakh for Martyrs wife, free education for children(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )