व्‍हाइट हाउस में होगी अरबाज खान की इस फिल्‍म की शूटिंग

[ad_1]

व्‍हाइट हाउस में होगी अरबाज खान की इस फिल्‍म की शूटिंग

बताया जा रहा है कि ‘जीना इसी का नाम है’ का एक मुख्य भाग व्‍हाइट हाउस के संवैधानिक हॉल में शूट होने वाला है। इस जगह पर शूटिंग करने वाले पहले भारतीय अरबाज़ खान होंगे।

नई दिल्ली। अरबाज खान स्टारर फिल्म ‘जीना इसी का नाम है’ की शूटिंग अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में होने जा रही है। केशव पानेरी के निर्देशन में बन रही यह एक इंडो-अमेरिकन फिल्म है। पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग वेस्ट वर्जिनिया, न्यूयॉर्क सिटी और मेरी लैंड जैसी जगहों पर हो चुकी है।

केशव बताते हैं कि व्हाइट हाउस में शूटिंग करने की अनुमति पाने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। वह बताते हैं, ‘मुझे व्हाइट हाउस में फिल्म की शूटिंग करने की इजाजत लगभग एक के लंबे प्रयास के बाद मिली है। मैंने 15 बार अनुमति मांगी, तब जाकर मुझे यह खुशखबरी मिली। यह भी इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि कुछ अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर मेरे दोस्त हैं, उन्होंने भी मेरी काफी मदद की।’

क्या अरबाज खान ने ‘गर्लफ्रेंड’ संग गोवा में मनाई दीवाली?

बताया जा रहा है कि ‘जीना इसी का नाम है’ का एक मुख्य भाग व्हाइट हाउस के संवैधानिक हॉल में शूट होने वाला है। इस जगह पर शूटिंग करने वाले पहले भारतीय अरबाज़ खान होंगे। शूटिंग के लिए भारी सिक्यूरिटी का इंतजाम किया जाएगा। फिल्म में अरबाज़ खान एक अमेरिकन बिजनेसमैन की भूमिका निभा रहे हैं।

‘जीना इसी का नाम है’ एक फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसमें अरबाज के अलावा, प्रेम चोपड़ा, आशुतोष राणा, सुप्रिया पाठक और हिमांश कोहली जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज हो सकती है।

अरबाज से दूरियों के बाद मलाइका के घर बढ़ रहा है अर्जुन कपूर का आना-जाना

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )