वॉरेन बफेट को परेशान कर रहा है उनका बढ़ता हुआ कैश

[ad_1]

वॉरेन बफेट को परेशान कर रहा है उनका बढ़ता हुआ कैश

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति वॉरेन बफेट बढ़ते कैश से परेशान हैं। आपको बता दें कि करीब 73 बिलियन डॉलर (चार लाख करोड़ रुपए) का कैश बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे के पास जमा है जो

नई दिल्ली: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति वॉरेन बफेट बढ़ते कैश से परेशान हैं। आपको बता दें कि करीब 73 बिलियन डॉलर (चार लाख करोड़ रुपए) का कैश बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे के पास जमा है जो कि अब तक का अधिकतम है। दरअसल बफेट को निवेश करने की जरूरत नहीं है इसलिए यह कैश रोजाना बढ़ रहा है।

बर्कशायर अपने 90 बिजनसेज से हर महीने तकरीब 1.5 बिलियन डॉलर कैश कमा रहा है। बफेट पूरी कंपनी खरीद कर या फिर कुछ हिस्सा खरीद कर मुनाफा कमा रहे हैं। बफेट की कमाई पर नजर डाले तो जनवरी में विमानन से जुड़े निर्माण कार्य वाली कंपनी प्रिसिशन कास्टपार्ट्स (Precision Castparts) से बर्कशायर ने 32.36 बिलियन डॉलर की डील की थी। बर्कशायर का यह इतिहास का सबसे बड़ा अधिग्रहण था। इसके बाद से बफेट बढ़ते कैश की समस्या से जूझ रहे हैं। निवेशक एंडी किलपैट्रिक का कहना है कि उनके मुताबिक बफेट सही कीमत में किसी शानदार डील की तलाश में है। आप को बता दें कि एंडी ने ‘ऑफ परमानेंट वैल्यू: द स्टोरी ऑफ वॉरेन बफेट’ नाम की किताब लिखी थी।

गौरतलब है कि बर्कशायर के पास जितना भी नकदी है, वह सब अवेलेबल नहीं है। दरअसल, कंपनी अपने पास कम से कम 20 बिलियन डॉलर की रकम रखती है ताकि बर्कशायर की इंश्योरेंस कंपनियां इस पैसे को किसी बड़े क्लेम या किसी और जरूरत के समय इस्तेमाल कर सकें। ओमाहा की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर जॉर्ज मॉर्गेन ने कहा है कि, ‘यह कहना मुश्किल है वॉरेन बफेट किस मौके इंतजार में हैं। हम केवल वॉरेन के अगले कदम का इंतजार कर सकते हैं।’

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )