वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हारी सानिया- बारबरा की जोड़ी
[ad_1]

भारत की सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबरा स्ट्राइकोवा वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के फाइनल में हार गई
वुहान (पीटीआइ)। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबरा स्ट्राइकोवा वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के फाइनल में हार गई। इस हार के साथ ही इन दोनों की जोड़ी तीसरा खिताब जीतने से चूक गईं। सानिया- बारबरा की जोड़ी को बेथानी मैटेक-सैंड्स और लूसी सैफारोवा की जोड़ी ने 1-6, 3-6 से हराया।
सानिया-बारबरा की जोड़ी के सिनसिनाटी ओपन और पैन पैसिफिक खिताब जीतने के बाद अब इनकी निगाहें तीसरे खिताब पर थीं, लेकिन उनका सपना अधूरा रह गया।
…तो क्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट हार जाएगी टीम इंडिया ?
स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस का साथ छोड़कर सानिया ने स्ट्रायकोवा के साथ जोड़ी बनाई है। तब से इस जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। इस जोड़ी का पहला टूर्नामेंट सिनसिनाटी ओपन था जहां इन्होंने हिंगिस और कोको वानडेवेघे की जोड़ी को फाइनल में मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था।
सहवाग और हेडन ने कुछ इस तरह बदल डाला टेस्ट क्रिकेट : सौरव गांगुली
सानिया-स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने अभी तक सिर्फ दो मैच ही गंवाए हैं। इस जोड़ी को अमेरिकी ओपन के क्वार्टरफाइनल और अब वुहान ओपन के फाइनल में हार मिली है। पिछले सप्ताह ही इस जोड़ी ने टोक्यो में पैन पेसिफिक ओपन का खिताब अपने नाम किया जोकि इनका दूसरा खिताब था।
क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[ad_2]