विदेश में सुस्ती के बाद भी शेयरों में चमक
[ad_1]

विदेशी निवेश और खुदरा निवेशकों की खरीददारी के चलते भारतीय शेयर बाजारों में सुधार दिखाई दिया है।
मुंबई, प्रेट्र। खुदरा निवेशकों की खरीदारी निकलने और विदेशी निवेश के चलते भारतीय शेयर बाजारों में सुधार दिखाई दिया। बीएसई सेंसेक्स 93 अंक सुधर गया। हालांकि अमेरिका में उच्च स्तर से गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में नरमी का रुख दिखाई दिया।एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी आइटीसी की आय में सुधार होने की खबर आने के बाद शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। हालांकि बैंक ऑफ जापान के प्रमुख हारुहिको कुरोदा के बयान से कथित हैलीकॉप्टर मनी की उम्मीद घटने के कारण एशियाई बाजारों में कमजोरी रही।
दोपहर तक घरेलू बाजारों में उथल-पुथल का दौर बना रहा लेकिन इसके बाद कंपनियों के बेहतर नतीजे आने और राज्यसभा में जीएसटी बिल पर अगले सप्ताह चर्चा होने की संभावना से शेयरों में सुधरा होने लगा। मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 92.72 अंक के सुधार के साथ 27,803.24 पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.10 अंक की मजबूती के साथ 8541.20 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर गिरावट की हाथ लगी।
ये भी पढ़ें- 92 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 8500 के ऊपर
सेंसेक्स 33.26 और निफ्टी 0.20 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।शुक्रवार को बायोकॉन का मुनाफा 17 फीसद बढ़ने के बाद इसका शेयर 15.28 फीसद बढ़कर 808.70 रुपये पर पहुंच गया। केयर्न 8.72 फीसद की मजबूती के साथ 192 रुपये पर पहुंच गया। इसके शेयर ने पिछले एक साल का उच्चतम स्तर 198.40 छू लिया।
हालांकि बाद में थोड़ी नरमी आ गई।जियोजित बीएनपी परिबा के चीफ मार्केट स्ट्रेटजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि पूरे दिन एशियाई बाजार और यूरोप घरेलू बाजार को पीछे खींचने में सफल नहीं हो पाया। पिछले एक सप्ताह से कंसोलिडेशन चलने के कारण शेयरों की कीमत पहले ही काफी नीचे आ चुकी थी। इस वजह से निचले मूल्य पर निवेशक खरीद के लिए आकर्षित हुए।
ये भी पढ़ें- मिथिला पेंटिंग कलाकारों, बुनकरों के लिए होगी बाजार की व्यवस्था
[ad_2]