रोजगार समाचार 19-25 नवंबर: 6850 पदों के लिए रेलवे, एयर फोर्स, डिफेंस, IBPS, RBI, IDBI में करें आवेदन

[ad_1]

इस सप्ताह के रोजगार समाचार में भारतीय रेलवे, रक्षा मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों में करीब 6850 रिक्त पदों से संबंधित अधिसूचना जारी किया गया है. इसके साथ ही देश बैंकिंग क्षेत्र के अग्रणी संस्थानों (आरबीआई, आईबीपीएस, और आईडीबीआई) ने भी भारी संख्या में वेकेंसी का घोषणा किया है जो इस सप्ताह के रोजगार समाचार में जारी की गई है. 

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए निश्चित ही इतने बड़ी संख्या में रिक्तियों का निकलना एक सुनहरा अवसर है. इसके लिए जरुरी है कि उम्मीदवार ठीक से इन रिक्तियों के बारे में अध्ययन करें और संबंधित पदों के लिए अपने आवेदन समय से पहले भेजें. इसके लिए उन्हें पहले पात्रता मानदंड (शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा) आदि के बारे में भी जाकारी हासिल कर लेनी चाहिए.

हालांकि हर संगठनों ने रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम आवेदन आमंत्रित किया है लेकिन कुछ ऐसे भी संगठन है जहाँ  ऑफलाइन मोड में आवेदन भेजना आवश्यक हैं. कई मामलों में दस्तावेजों के साथ हार्डकॉपी को भी करना आवश्यक है.  इसके लिए आवश्यक हैकि उम्मीदवारों को पहले ‘कैसे करें आवेदन’ के अंतर्गत सभी  निर्देशों को पढना चाहिए.

इस सप्ताह के सप्ताह रोजगार समाचार द्वारा घोषित की गई रिक्तियां 10 वीं पास. 10 + 2 पास, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और डॉक्टरेट उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त हैं.

रिक्तियों के बारे में विस्तृत विवरण नीचे की तालिका से पाया जा सकता है.

साप्ताहिक रोजगार समाचार (19 नवंबर से 25 नवंबर 2016)

अंतिम तिथि

आरबीआई ने सहायक के 610 पदों के लिए 28 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किये

28 नवंबर 2016

बैंक ऑफ बड़ौदा में विशेषज्ञ अधिकारियों के 1039 पदों हेतु निकली वेकेंसी

29 नवंबर 2016

आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव के 500 पदों पर वेकेंसी, अंतिम तिथि 30 नवंबर

30 नवंबर 2016

IISER, भोपाल में ऑफिस असिस्टेंट समेत 28 पदों की निकली वेकेंसी, 30 नवंबर तक करें आवेदन

30 नवंबर 2016

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर वेकेंसी, करें 02 दिसंबर तक आवेदन

02 दिसंबर 2016

मिधानी में प्रबंधकीय पदों के लिए निकली वेकेंसी, 03 दिसम्बर तक करें आवेदन

03 दिसंबर 2016

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए साक्षात्कार का आयोजन

24-25 नवंबर 2016

भारतीय वायु सेना में एमटीएस के 02 पदों हेतु निकली वेकेंसी

05 दिसंबर 2016

एनबीसीसी में जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए 30 दिसंबर तक करें आवेदन

30 दिसंबर 2016

गेट 2016 के माध्यम से नाल्को में ग्रेजुएट इंजीनियर पदों के लिए करें आवेदन

03 दिसंबर 2016

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर में सलाहकार के 06 पदों के लिए करें आवेदन

30 नवंबर 2016

हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 07 पदों के लिए 28 नवंबर तक करें आवेदन

28 नवंबर 2016

साहित्य अकादमी में मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 19 दिसंबर तक करें आवेदन

19 दिसंबर 2016

साहित्य अकादमी में टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए 18 दिसंबर तक करें आवेदन

18 दिसंबर 2016

PGIMER नई दिल्ली में डायटीशियन के पदों की निकली वेकेंसी, 03 जनवरी तक करें आवेदन

03 जनवरी 2016

IDPL में जनरल मैनेजर एवं मैनेजर की निकली वेकेंसी, 19 दिसंबर तक करें आवेदन

19 दिसंबर 2016

तट रक्षक क्षेत्र, मुख्यालय में ग्रुप-सी पदों की निकली वेकेंसी, 19 दिसंबर तक करें आवेदन

19 दिसंबर 2016

अतिरिक्त महानिदेशालय, नई दिल्ली में स्टेनो ग्रेड-II एवं अन्य पदों की निकली वेकेंसी

10 दिसंबर 2016

CESTAT में डिप्टी एवं असिस्टेंट रजिस्ट्रार पदों के लिए निकली वेकेंसी

19 दिसम्बर 2016

भारतीय वायुसेना में सफाईवाला, एमटीएस एवं अन्य पदों की निकली वेकेंसी

19 दिसंबर 2016

NIFM में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन

17 दिसम्बर 2016

भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर में टेक्नीशियन एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन

13 दिसम्बर 2016

ऐपीलेट ट्रिब्यूनल फॉर इलेक्ट्रिसिटी में कोर्ट मास्टर एवं अन्य पदों की निकली वेकेंसी

18 जनवरी 2016

NIT पटना में जेआरएफ पदों की निकली वेकेंसी, 01 दिसंबर तक करें आवेदन

01 दिसंबर 2016

रक्षा मंत्रालय में एमटीएस(सेनेटरी) पदों की निकली वेकेंसी, 10 दिसंबर तक करें आवेदन

10 दिसंबर 2016

रक्षा मंत्रालय ने क्लर्क (LDC) पदों के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किये

10 दिसंबर 2016

उत्तर मध्य रेलवे में ग्रुप-सी एवं डी पदों की निकली वेकेंसी, 18 दिसंबर तक करें आवेदन

18 दिसंबर 2016

मध्य रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत 21 पदों के लिए निकली वेकेंसी

06 दिसंबर 2016

दक्षिण पश्चिम रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत 21 पदों के लिए निकली वेकेंसी

19 दिसंबर 2016

इस सप्ताह के सभी रोजगार के लिए क्लिक करें

 

 

 

Highlights

  • Citing safety concerns, non-Kashmiri students demand
  • They are also calling for action against cops who lathicharged students
  • NIT campus has been tense since students clashed over Indias T20 defeat

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )