राहुल का PM पर हमला, कहा BJP-PDP की नीति ने आतंकियों को दिया मौका

[ad_1]

राहुल का PM पर हमला, कहा BJP-PDP की नीति ने आतंकियों को दिया मौका

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उड़ी आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा-पीडीपी सरकार पर बड़ा हमला बोला।

कानपुर, एएनआई। कश्मीर के उड़ी में सेना के बटालियन पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। राहुल ने कहा कि भाजपा-पीडीपी गठबंधन की राजनीति ने आतंकियों को हमले का यह मौका दिया।

राहुल ने कहा कि हमारे जवान इस हमले में शहीद हुए है इसके लिए पाकिस्तान की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा, “एनडीए सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कश्मीर में एनडीए की कोई रणनीति ही नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा सार्वजनिक बैठकों की तरह नहीं हैंडल किए जाते हैं।”

पढ़ें- उड़ी में फिर हुआ सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने मार गिराये 10 आतंकी

राहुल गांधी ने आगे कहा, “जहां तक सैनिकों और भारत सरकार की बात है तो कांग्रेस हर संभव सहायता करने को तैयार है। लेकिन हम लंबे समय के लिए एक ठोस रणनीति चाहते है ना कि घटनापरक कार्रवायी। क्योंकि, यह देश के लिए काफी घातक है।”

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )