यूरोपा लीग में खेलने वाले भारत के पहले फुटबॉलर बने गुरप्रीत

[ad_1]

यूरोपा लीग में खेलने वाले भारत के पहले फुटबॉलर बने गुरप्रीत

भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने इतिहास रचा जब वे यूरोपा लीग में खेलने वाले देश के पहले फुटबॉलर बन गए।

नई दिल्ली। भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने इतिहास रचा जब वे यूरोपा लीग में खेलने वाले देश के पहले फुटबॉलर बन गए।
गुरप्रीत नार्वे के स्टेबेक फुटबॉल क्लब की तरफ से यूरोपा लीग क्वालीफायर में वेल्स के कोन्ना क्वे नोमाड्स फुटबॉल क्लब के खिलाफ मैदान में उतरे। वैसे गुरप्रीत हाथ की चोट के कारण मात्र 28 मिनट ही मैदान में रह पाए। इसके बाद टीम के फर्स्ट गोलकीपर सायोबा मंडे को मैदान में उतरना पड़ा।
24 वर्षीया गुरप्रीत ने कहा, मुझे गर्व है कि मुझे पदार्पण का मौका मिला, लेकिन चोट लगने के कारण मुझे बीच मैच में से मैदान से हटना पड़ा। लेकिन चोट तो खेल का हिस्सा होता है। गुरप्रीत की चोट का एक्स-रे किया जाएगा लेकिन वे इस टीम के खिलाफ दूसरे चरण के मैच से बाहर हो गए हैं।
स्टीफन कोंस्टेन्टाइन द्वारा 2015 में कोच पद संभालने के बाद से गुरप्रीत भारतीय टीम के पहले गोलकीपर बने हुए हैं। मोहम्मद सलीम, पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया और वर्तमान कप्तान सुनील छेत्री विदेशों में खेल चुके हैं, लेकिन इनमें से किसी को भी क्लब की फर्स्ट टीम का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Web Title:Gurpreet makes Indian football history, plays in Europa League(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )