यूबीएल प्रबंधन माल्या के साथ, बने रहेंगे कंपनी के चेयरमैन

[ad_1]

यूबीएल प्रबंधन माल्या के साथ, बने रहेंगे कंपनी के चेयरमैन

यूबीएल (यूनाइटेड ब्रुअरीज प्रबंधन लिमिटेड) अब खुलकर माल्या के समर्थन में आ गई है। ईडी द्वारा फर्म में उनके शेयर जब्त किए जाने के बावजूद प्रबंधन का कहना है कि शराब कारोबारी कंपनी के

बैंगलुरु: यूबीएल (यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड) प्रबंधन अब खुलकर माल्या के समर्थन में आ गया है। ईडी द्वारा फर्म में शेयर जब्त किए जाने के बावजूद प्रबंधन का कहना है कि शराब कारोबारी विजय माल्या कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे। यूबीएल ने पूर्व चीफ जस्टिस से एक कानूनी राय मांगी है। यह बात कंपनी डॉयरेक्टर चुग योगेंद्र पाल ने कही जो कि कंपनी की सालाना आम बैठक की अध्यक्षता भी कर रहे हैं।

पाल ने बताया कि कानून के मुताबिक माल्या चेयरमैन के पद पर बने रह सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ईडी की तरफ माल्या की कोई संपत्ति और शेयर जब्त नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा कि माल्या चेयरमैन पद पर बने रहने के लिए अयोग्य नहीं हैं। आपको बता दें कि यूबीएल ने माल्या का समर्थन ऐसे समय में किया है जब ये खबरें सामने आ रही हैं कि ईडी द्वारा यूबीएल में माल्या की संपत्ति जब्त किए जाने के बाद माल्या कंपनी में अपना चेयरमैन का पद गंवा सकते हैं।

ईडी ने 5 सितंबर को माल्या की करीब 6,630 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का अपना दूसरा फरमान जारी किया था। इससे पहले वह माल्या का फॉर्महाउस, उनके फ्लैट और और उनकी बैंक एफडी को सीज कर चुका है। आपको बता दें कि माल्या और उनके सहयोगियों को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में आरोपी बनाया गया है। एजेंसी ने इस संबंध में हो रही जांच को और विस्तार दिया है। इस संबंध में सीबीआई ने बीते माह एक ताजा मामला दर्ज कराया है।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )