यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा प्राणी विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र 2014(सेट-1)

[ad_1]

UP Board  2014 इंटरमीडिएट प्राणी विज्ञान प्रथम परीक्षा का प्रश्न पत्र (up board class 12th Zoology First Question Paper) यहाँ हम छात्रों को हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं | प्राणी विज्ञान प्रथम परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी में उपलब्ध करा कर छात्रों को न सिर्फ प्रश्नों से अवगत कराना है, इसके साथ साथ प्रश्न पत्र को उपलब्ध कराने का उद्देश्य छात्रों को UP Board इंटरमीडिएट प्राणी विज्ञान प्रथम परीक्षा से परिचित कराकर छात्रों को सही मार्गदर्शन कराना है, क्युकि छात्रों को परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों को देखकर जो भी सवाल होते हैं, वो परीक्षा से पहले समझ आना ज़रूरी है | प्राणी विज्ञान के गतवर्ष प्रश्न पत्र को सही तरीके से प्रेक्टिस कर छात्रों को आने वाली परीक्षा में काफी सहायता मिलती है | इंटरमीडिएट परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र (previous year question paper) छात्रों के लिए काफी सहायक होते हैं | इसी उद्देश्य के साथ हम प्राणी विज्ञान प्रथम गतवर्ष परीक्षा का प्रश्न पत्र छात्रों को उपलब्ध करा कर उन्हें परीक्षा के सही पैटर्न से अवगत करा रहे हैं | अगर छात्र पुराने प्रश्न पत्र का अभ्यास करेंगे तो आने वाले इंटरमीडिएट के परीक्षा में बेहतर से बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे | इन प्रश्न पत्रों की सहायता से छात्रों को सही मार्गदर्शन मिलेगा, और UP Board इंटरमीडिएट परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं यह भी समझ आ जायेगा| इस प्रश्न पत्र की मदद से छात्र यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्राणी विज्ञान प्रथम गतवर्ष में पूछें जाने वाले प्रश्नों के स्तर के बारे में जानने के साथ साथ उन प्रश्नों का प्रयास भी कर सकते है |

 

Highlights

  • Citing safety concerns, non-Kashmiri students demand
  • They are also calling for action against cops who lathicharged students
  • NIT campus has been tense since students clashed over Indias T20 defeat

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )